रांचीः नक्सली संगठन पीएलएफआई को मजबूत करने और संगठन को दोबारा मजबूत करने वाले केस में एनआईए ने चार्जशीट दायर कर दी है. एनआईए ने पीएलएफआई के लिए पैसे की वसूली करने वाले निवेश कुमार उर्फ निवेश पोद्दार और रमन कुमार सोनू उर्फ सोनू पंडित पर चार्जशीट दायर किया है.
एनआईए कर रही थी मामले की जांच
मंगलवार को झारखंड में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया को पुनर्जीवित के साथ-साथ मजबूत करने की साजिश रचने और लेवी वसूलने के मामले में दो उग्रवादी संगठन के दो कैडरों के खिलाफ आरोप पत्र दायर कर दिया है. एनआईए की विशेष अदालत में दायर चार्जशीट में पीएलएफआई उग्रवादी संगठन लिए पैसे की वसूली करने वाले निवेश कुमार उर्फ निवेश पोद्दार और रमन कुमार सोनू उर्फ सोनू पंडित पर चार्जशीट दायर किया गया है. इन दोनों पर आईपीसी और यूए(पी) अधिनियम और शस्त्र अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं. एनआईए ने चार्जशीट में दावा किया है कि ये दोनों प्रतिबंधित पीएलएफआई को मजबूत/पुनर्जीवित करने की साजिश में शामिल थे, जो सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने में लगा हुआ है.
संगठन के लिए वसूल रहे थे पैसा
एनआईए ने अदालत को बताया है कि निवेश और रमन झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में विभिन्न कोयला व्यापारियों, ट्रांसपोर्टर्स, रेलवे ठेकेदारों और व्यापारियों से जबरन वसूली के माध्यम से धन जुटाने में लगे हुए थे. दोनों पीएलएफआई दूसरे कैडरों के साथ समाज में आतंक पैदा करने के लिए सुरक्षा बलों पर आतंकी हमला, हत्या, आगजनी और विस्फोटकों/आईईडी से हमला करने की साजिश में भी शामिल थे.
यह साजिश पीएलएफआई केंद्रीय समिति के सदस्यों मार्टिन केरकट्टा और दुर्गा सिंह द्वारा रची गई थी, जिन्होंने कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान के साथ मिलकर पीएलएफआई सशस्त्र दस्ते की कमान संभाली थी. एनआईए की जांच में साजिश में शामिल अन्य पीएलएफआई सदस्यों की भी पहचान की गई है, जो लेवी के संग्रह के अलावा पीएलएफआई के लिए हथियारों और गोला-बारूद की भर्ती और खरीद जैसे विभिन्न राष्ट्र-विरोधी/गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम देने में आरोपपत्रित आरोपियों के साथ काम कर रहे थे. एनआईए ने इस मामले में आगे जांच जारी रखने की बात कही है.
इसे भी पढ़ें- रांची पुलिस को बड़ी सफलता, एरिया कमांडर समेत पीएलएफआई के पांच नक्सली गिरफ्तार - Five Naxalites Arrested In Ranchi
इसे भी पढ़ें- झारखंड दौरे पर एनआईए डीजी, आतंकवाद और नक्सलवाद के खिलाफ कार्रवाई की समीक्षा - NIA DG Sadanand Vasant Date
इसे भी पढ़ें- झारखंड में एनआईए की कार्रवाई, माओवादी पोलित ब्यूरो सदस्य के रिश्तेदार को किया गिरफ्तार - Vinod Mishra arrested by NIA