रायपुर : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन सीपीआई (M)की कुयेमारी क्षेत्र समिति के दो नक्सल कैडरों की हथियार ले जाते समय गिरफ्तारी से संबंधित मामले आरसी-04/2024/एनआईए/आरपीआर में दो आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है. ये दोनों ही सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए विस्फोटक ले जा रहे थे.
कौन हैं आरोपी ? : आरोपी व्यक्तियों की पहचान विनोद अवलम और आशु कोरसा के रूप में हुई है. आईपीसी,आर्म्स एक्ट , विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और यूए (पी) अधिनियम की धाराओं के तहत विशेष न्यायालय, जगदलपुर के समक्ष आरोप पत्र दायर किया गया था.
किस संगठन से जुड़े हुए पाए गए आरोपी : दोनों आरोपी व्यक्ति सीपीआई (M) के सदस्य हैं. सुरक्षा बलों पर हमले की साजिश में शामिल पाए गए हैं. दोनों को कांकेर जिले के मुजालगोंडी गांव से हथियारों और अन्य आपत्तिजनक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया था. आरोप पत्र में शामिल दोनों आरोपी सीपीआई (M) के वरिष्ठ नेताओं की सुरक्षा में लगे हुए थे और आपूर्ति टीम का हिस्सा थे . सीपीआई (माओवादी) के अन्य कैडरों के साथ मिलकर सुरक्षा बलों पर हमले की योजना बना रहे थे. इस मामले में जांच जारी है.
कहां से हुई थी गिरफ्तारी : NIA की टीम ने विशेष सूचना पर कांकेर के सुदूर इलाके मुलाजगुंडे,कलमुचे,आमाबेड़ा में छापामार कार्रवाई करके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था.इनके पास से प्रतिबंधित चीजें भी बरामद की गई थी.ये लोग अपने संघठन के साथ मिलकर एक बड़े हमले की तैयारी कर रहे थे.