ETV Bharat / state

हजारीबाग के बरकट्ठा में मॉब लिंचिंग की बात गलत निकली, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस की जांच में खुला राज - Mob Lynching In Hazaribag

News of mob lynching.हजारीबाग के बरकट्ठा में मॉब लिंचिंग की बात गलत निकली. प्रशासन ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले से पर्दा हटाया है. डीसी और एसपी ने संयुक्त रूप से मौत के कारण की जानकारी दी है.

Mob Lynching In Hazaribag
घटना के संबंध में जानकारी देतीं हजारीबाग डीसी नैंसी सहाय और एसपी एके सिंह. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 10, 2024, 8:38 PM IST

हजारीबागः जिले के बरकट्ठा में साहेबउद्दीन की मॉब लिंचिंग में मौत नहीं हुई थी, बल्कि सड़क हादसे में उसकी जान गई थी. हजारीबाग डीसी नैंसी सहाय और एसपी अरविंद कुमार सिंह ने बुधवार को संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात का खुलासा किया है.

घटना के संबंध में जानकारी देतीं हजारीबाग डीसी नैंसी सहाय. (वीडियो-ईटीवी भारत)

मॉब लिंचिंग की बात गलत निकली

उन्होंने बताया कि पिछले दिनों संदिग्ध स्थिति में साहेबउद्दीन नामक शख्स का शव पुलिस ने बरामद किया था. जिसे मॉब लिंचिंग की घटना बताई जा रही थी. पुलिस की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट हुआ कि साहेबउद्दीन की मौत सड़क दुर्घटना में हुई थी.
साहेबउद्दीन हजारीबाग के बरकट्ठा में करता था काम
हजारीबाग डीसी नैंसी सहाय ने बताया कि साहेबउद्दीन मूल रूप से कोडरमा जिला के जयनगर थाना क्षेत्र के रघुनियाडीह गांव का निवासी था और हजारीबाग के बरकट्ठा थाना क्षेत्र के बसरामों गांव में बच्चों को पढ़ाता था और मस्जिद में इमामत का काम करता था.

30 जून को सड़क हादसे में साहेबउद्दीन की हुई थी मौत

डीसी ने बताया कि दिनांक 30 जून को साहेबउद्दीन बरकट्ठा के ग्राम बसरामों से अपनी मोटरसाइकिल (नंबर JH10F- 9434) से अपने घर कोडरमा के ग्राम रघुनीयाडीह जा रहा था. इसी क्रम में बरकट्ठा थाना क्षेत्र के ग्राम छुतहरिकटिया पक्की सड़क के पास सुबह 08:10 बजे के करीब उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और वह मोटरसाइकिल से गिर गया. इस हादसे में उसके सिर में गंभीर चोट आई थी और वह जख्मी हो गया था. वहीं इस हादसे में एक अनिता देवी नामक महिला भी घायल हो गई थी.

घायल साहेबउद्दीन को बरकट्ठा पुलिस ने पहुंचाया था अस्पताल

बरकट्ठा थाना प्रभारी और गश्ती दल के सहयोग से गंभीर रूप से जख्मी साहेबउद्दीन को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा पहुंचाया गया था.जहां चिकित्सकों ने साहेबउद्दीन को मृत घोषित कर दिया था. पुलिस घटनास्थल से घायल अवस्था में अनिता देवी नामक महिला को भी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ले जा रही थी, लेकिन उक्त महिला घर पर इलाज कराने की बात कह कर चल गई.

मृतक साहेबउद्दीन की पत्नी ने मारपीट कर हत्या का लगाया था आरोप

इधर, मृतक साहेबउद्दीन की पत्नी ने कुछ वीडियो फुटेज का हवाला देते हुए 2 जुलाई को मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए बरकट्ठा थाना पुलिस को आवेदन दिया था. आवेदन के अधार पर बरकट्ठा थाना में 2 जुलाई को ही कांड संख्या-138/24 धारा-103 (2) बीएनएस के तहत कांड दर्ज किया गया. अनुसंधान के क्रम में अब तक पुलिस को हत्या का कोई साक्ष्य नहीं मिला है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साहेबउद्दीन की मौत की वजह सड़क दुर्घटना बताई गई है.

ये भी पढ़ें-

हजारीबाग मॉब लिंचिंग मामले पर सुनवाई पूरी, झारखंड हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

छठ घाट पर टली मॉब लिंचिंग की घटना, गहना चोरी करते पकड़ी गई थी दो महिलाएं

Crime News Ramgarh: ठगी के आरोप में पिटाई से शख्स की मौत, पुलिस का मॉब लिंचिंग की घटना से इनकार

हजारीबागः जिले के बरकट्ठा में साहेबउद्दीन की मॉब लिंचिंग में मौत नहीं हुई थी, बल्कि सड़क हादसे में उसकी जान गई थी. हजारीबाग डीसी नैंसी सहाय और एसपी अरविंद कुमार सिंह ने बुधवार को संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात का खुलासा किया है.

घटना के संबंध में जानकारी देतीं हजारीबाग डीसी नैंसी सहाय. (वीडियो-ईटीवी भारत)

मॉब लिंचिंग की बात गलत निकली

उन्होंने बताया कि पिछले दिनों संदिग्ध स्थिति में साहेबउद्दीन नामक शख्स का शव पुलिस ने बरामद किया था. जिसे मॉब लिंचिंग की घटना बताई जा रही थी. पुलिस की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट हुआ कि साहेबउद्दीन की मौत सड़क दुर्घटना में हुई थी.
साहेबउद्दीन हजारीबाग के बरकट्ठा में करता था काम
हजारीबाग डीसी नैंसी सहाय ने बताया कि साहेबउद्दीन मूल रूप से कोडरमा जिला के जयनगर थाना क्षेत्र के रघुनियाडीह गांव का निवासी था और हजारीबाग के बरकट्ठा थाना क्षेत्र के बसरामों गांव में बच्चों को पढ़ाता था और मस्जिद में इमामत का काम करता था.

30 जून को सड़क हादसे में साहेबउद्दीन की हुई थी मौत

डीसी ने बताया कि दिनांक 30 जून को साहेबउद्दीन बरकट्ठा के ग्राम बसरामों से अपनी मोटरसाइकिल (नंबर JH10F- 9434) से अपने घर कोडरमा के ग्राम रघुनीयाडीह जा रहा था. इसी क्रम में बरकट्ठा थाना क्षेत्र के ग्राम छुतहरिकटिया पक्की सड़क के पास सुबह 08:10 बजे के करीब उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और वह मोटरसाइकिल से गिर गया. इस हादसे में उसके सिर में गंभीर चोट आई थी और वह जख्मी हो गया था. वहीं इस हादसे में एक अनिता देवी नामक महिला भी घायल हो गई थी.

घायल साहेबउद्दीन को बरकट्ठा पुलिस ने पहुंचाया था अस्पताल

बरकट्ठा थाना प्रभारी और गश्ती दल के सहयोग से गंभीर रूप से जख्मी साहेबउद्दीन को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा पहुंचाया गया था.जहां चिकित्सकों ने साहेबउद्दीन को मृत घोषित कर दिया था. पुलिस घटनास्थल से घायल अवस्था में अनिता देवी नामक महिला को भी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ले जा रही थी, लेकिन उक्त महिला घर पर इलाज कराने की बात कह कर चल गई.

मृतक साहेबउद्दीन की पत्नी ने मारपीट कर हत्या का लगाया था आरोप

इधर, मृतक साहेबउद्दीन की पत्नी ने कुछ वीडियो फुटेज का हवाला देते हुए 2 जुलाई को मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए बरकट्ठा थाना पुलिस को आवेदन दिया था. आवेदन के अधार पर बरकट्ठा थाना में 2 जुलाई को ही कांड संख्या-138/24 धारा-103 (2) बीएनएस के तहत कांड दर्ज किया गया. अनुसंधान के क्रम में अब तक पुलिस को हत्या का कोई साक्ष्य नहीं मिला है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साहेबउद्दीन की मौत की वजह सड़क दुर्घटना बताई गई है.

ये भी पढ़ें-

हजारीबाग मॉब लिंचिंग मामले पर सुनवाई पूरी, झारखंड हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

छठ घाट पर टली मॉब लिंचिंग की घटना, गहना चोरी करते पकड़ी गई थी दो महिलाएं

Crime News Ramgarh: ठगी के आरोप में पिटाई से शख्स की मौत, पुलिस का मॉब लिंचिंग की घटना से इनकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.