धौलपुर : जिले के गुनुपुर गांव में रविवार को एक 23 साल की नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. साथ ही पुलिस की ओर से बताया गया कि पीहर पक्ष की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. घटना के बाद ससुराल पक्ष के लोग फरार हैं.
दिहोली थाने के एएसआई नवल सिंह ने बताया कि दिहोली थाना क्षेत्र के गुनुपुर ग्राम निवासी एक 23 वर्षीय नवविवाहिता की मौत का मामला सामने आया है. वहीं, विवाहिता को ससुराल पक्ष के लोग अस्पताल लेकर पहुंचे थे, लेकिन मौत होने के बाद अस्पताल से फरार हो गए. इधर, पुलिस ने घटना से मायके पक्ष के लोगों को अवगत कराया.
इसे भी पढ़ें - नवविवाहिता ने घर से 20 किमी दूर की आत्महत्या, पीहर पक्ष ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप - Suicide In Banswara
मृतका के पिता ने बताया छह महीने पहले उनकी बेटी की शादी हुई थी. पति अधिक शराब का सेवन करता है और आए दिन उनकी बेटी के साथ मारपीट करता था. इतना ही नहीं ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग को लेकर उनकी बेटी को परेशान करते थे. साथ ही उन्होंने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया.
एएसआई नवल सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. हालांकि, पिता ने हत्या का आरोप लगाया है. ऐसे में आगे रिपोर्ट मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. फिलहाल शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है औक पीहर पक्ष की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा.