भरतपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के गृह जिले भरतपुर में कांग्रेस की संजना जाटव ने भाजपा को करारी शिकस्त दी. वहीं, चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस समर्थकों ने जमकर डीजे पर डांस किया. इस दौरान मौके पर नवनिर्वाचित सांसद संजना जाटव भी मौजूद रही और वो भी अपने समर्थकों के साथ दिल खोलकर डांस करते नजर आईं. इधर, मतगणना केंद्र से पार्किंग स्थल पर पहुंचने के बाद समर्थकों ने नवनिर्वाचित सांसद संजना जाटव स्वागत किया. इसी क्रम में वहां डीजे भी बजाया गया, जिसमें जाटव अपने समर्थकों के साथ डांस करती दिखीं. दरअसल, राजस्थान की भरतपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस की संजना जाटव 51,983 मतों के अंतर से जीत कर सांसद बनी हैं. भरतपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव ने भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली को पराजित किया. जाटव यहां 51 हजार 983 वोट से चुनाव जीती.
पहले 409 वोटों से हार गई थीं विधानसभा चुनाव : संजना जाटव राजस्थान में घोषित उम्मीदवारों में सबसे कम उम्र की उम्मीदवार थीं. हाल के ही विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने उन्हें अलवर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया था, लेकिन वो 409 वोट से चुनाव हार गई थीं. वहीं, विधानसभा चुनाव में हार के उन्होंने कहा था कि वो किस्मत से हार गई थीं.
सीएम भजनलाल के गढ़ में जीती चुनाव : भरतपुर लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा की 8 सीटें हैं. यह राजस्थान का सबसे पूर्वी जिला है, जो उत्तर प्रदेश के मथुरा और आगरा से लगा हुआ है. मथुरा यहां से सिर्फ 35 किलोमीटर है और इस जिले का काफी इलाका मेवात क्षेत्र में आता है. भरतपुर सीट इसलिए भी चर्चा के केंद्र रही, क्योंकि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इसी जिले से आते हैं.