मथुरा : मैनपुरी से नवनिर्वाचित सांसद व सपा मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव बुधवार की देर शाम धार्मिक यात्रा पर मथुरा पहुंचीं. सबसे पहले उन्होंने राधा रानी की जन्मस्थली बरसाना श्री लाडली जी महाराज मंदिर में बेटी टीना यादव के साथ पूजा- अर्चना की. उसके बाद दर्शन के लिए बांके बिहारी मंदिर पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की. इसके बाद वह दिल्ली के लिए रवाना हो गईं.
मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव ने बेटी टीना यादव के साथ बरसाना के श्री लाडली जी महाराज मंदिर में विधि-विधान से पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्हें राधा रानी के नाम का दुपट्टा ओढ़ाया गया. इसके बाद वह वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचीं, लेकिन तब तक पट बंद हो चुका था. इसके बाद वह मंदिर के दरवाजे से ही हाथ जोड़कर दिल्ली के लिए रवाना हो गईं.
इस दौरान मीडिया से बातचीत में यूपी में पार्टी के प्रदर्शन पर कहा कि यह जनता की जीत है. राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जो मेहनत की उसका परिणाम जनता ने आशीर्वाद के रूप में दिया है. प्रदेश में जो काम रुके थे, अब उसको डबल गति से करने का समय आ चुका है. बीजेपी को जनता ने प्रदेश में नकारा और समाजवादी पार्टी सहित गठबंधन को अच्छी सीटें प्राप्त हुईं.
नवनिर्वाचित सांसद डिंपल यादव ने कहा आज हम बरसाना मंदिर दर्शन करने के लिए आए हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश पहले आ चुके हैं. मैं पहली बार दर्शन करने के लिए यहां पहुंची हूं. चुनाव संबंधित कुछ अन्य सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मैं राधा रानी के दरबार में खड़ी हूं, किसी अन्य मुद्दे पर टिप्पणी करना ठीक नहीं है.
यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव का सीक्रेट खटाखट फार्मूला, जिसने यूपी में दो लड़कों की पिक्चर सुपरहिट करा दी