जयपुर. नवनियुक्त आरएएस सेवा परिषद के अध्यक्ष महावीर खराड़ी के नेतृत्व में आर ए एस सेवा के अधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से मुख्यमंत्री कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त अध्यक्ष को शुभकामनाएं और समस्त आरएएस अधिकारियों को आश्वस्त किया कि उनकी सभी मांगों और सेवा संबंधित समस्याओं पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर उनका शीघ्र समाधान किया जाएगा, ताकि प्रदेश को और खुशहाल बनाया जा सके.
समस्याओं को रखा सामने : एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर खराड़ी ने बताया कि मुख्यमंत्री परिवार के मुखिया है, इसी लिए एसोसिएशन के चुनाव सम्पन्न होने और आगे के कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से शिष्टाचार भेंट की है. इस मौके पर एसोसिएशन की कुछ मांगों और सेवा सम्बंधित समस्याओं को लेकर भी सीएम को अवगत कराया गया है. इसमें जूनियर स्केल अधिकारी को आने वाली समस्याओं के निदान और शीघ्र सभी स्केल में प्रोमोशन के अवगत करवाया गया. खराड़ी ने कहा इसके साथ आगामी अधिवेशन में कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री से पधारने के किये भी निमंत्रण देकर आग्रह किया गया जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा सहर्ष सहमति प्रदान की गई. इसके साथ ही अध्यक्ष महावीर खराड़ी और आरएएस अधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य सचिव महोदय सुधांश पंत, अतिरिक्त मुख्य सचिव मुख्यमंत्री शिखर अग्रवाल, प्रमुख सचिव आलोक गुप्ता, अति मुख्य सचिव सचिव वित्त अखिल अरोड़ा, प्रमुख सचिव कार्मिक वैभव गैलरिया से शिष्टाचार भेंट की.
पढ़ें: शिक्षक दिवस पर बड़ी सौगात, 55 हजार 800 छात्रों को बांटे जाएंगे टैबलेट - Teachers Day 2024
ये रहे मौजूद : मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान आरएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर खराड़ी के साथ प्रतिनिधि मंडल में नीतू राजेश्वर, पंकज ओझा, अरविंद सारस्वत, केसर लाल मीणा, हर सहाय मीणा, नवनीत कुमार, राजेश वर्मा, जुगल किशोर, जसवंत यादव, सुनील भाटी, योगेश श्रीवास्तव, भगवत सिंह राठौड़, राजेंद्र सिसोदिया सावन कुमार चायल, अनुपम कायल, निमिषा गुप्ता, अजय आर्य, सुरेश कुमार, डॉ राकेश कुमार, धारा सिंह,वीरेंद्र यादव, अशोक सांखला, बलवंत सिंह, गोपाल सिंह, अशोक कुमार , कैलाश नारायण, भगवत सिंह राठौड़, केशव कुमार, विनोद पुरोहित, लोकेश कुमार, सुमन कंवर उपस्थित रहे.