बीकानेर : जिले में एक दुर्लभ बीमारी के साथ जुड़वां बच्चों का जन्म हुआ है. इनमें एक लड़की और लड़का है. इनकी स्किन प्लास्टिक जैसी है. नाखून की तरह हार्ड होकर चमड़ी फटी हुई है. दोनों बच्चों का जन्म नोखा के एक निजी अस्पताल में हुआ. इसके बाद उन्हें बीकानेर के PBM शिशु अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्सकों की निगरानी में उनका इलाज जारी है.
दुर्लभ बीमारी से पीड़ित बच्चे : पीबीएम अस्पताल के चिकित्सक डॉ मुकेश बेनीवाल ने बताया कि जुड़वा बच्चे हार्लेक्विन-टाइप इचिथोसिस नाम की दुर्लभ बीमारी से पीड़ित हैं. इसमें नवजात त्वचा और अविकसित आंखों के बिना पैदा होते हैं. इस बीमारी से पीड़ित बच्चे सिर्फ एक सप्ताह तक ही जीवित रह पाते हैं.
नाखून की तरह कठोर है त्वचा : डॉ मुकेश ने कहा कि फिलहाल बच्चों की हालत स्थिर है. उन्होंने कहा कि इस बीमारी में बाह्य त्वचा प्लास्टिक की तरह दिखती है. त्वचा कठोर होने के बाद भी दरार की तरह फटी होती है. त्वचा फटने से बच्चों के इन्फेक्शन होता है. डॉ मुकेश बेनीवाल ने बताया कि महिला और पुरुष में 23-23 क्रोमोसोम पाए जाते हैं, लेकिन इनमें गड़बड़ी के चलते ये बीमारी होती है. कई बार माता-पिता को बीमारी नहीं हो, लेकिन जीन में गड़बड़ी हो तो उनके बच्चों को ये बीमारी हो सकती है.
बचने की संभावना कम : बेनीवाल कहते हैं कि इस बीमारी से पीड़ित बच्चों में धीरे-धीरे संक्रमण बढ़ता है और यही संक्रमण जानलेवा साबित होता है उन्होंने बताया कि अब तक की हिस्ट्री में इस बीमारी में मृत्यु दर ज्यादा है. ऐसे में इस बीमारी से पीड़ित बच्चों के यदि संक्रमण बढ़ा तो उसका जीवन बचा पाना मुश्किल होगा.