बिलासपुर: मस्तूरी थाना इलाके के किरारी गांव से बच्ची का शव कुएं से बरामद हुआ है. मृत बच्ची महज 24 दिन की थी. बच्ची के परिजन और पुलिस दोनों बच्ची को रविवार की रात से खोज रहे थे. परिजनों के मुताबिक रात को सोते वक्त बच्ची रात करीब 2 बजे बिस्तर से गायब हो गई. परिजनों की नजर जैसे ही खाली बिस्तर पर पड़ी घर में कोहराम मच गया. पहले तो परिजनों ने घर में बच्ची को खोजा. बच्ची जब नहीं मिली तब पुलिस को खबर दी गई. पुलिस ने पूरे घर और गांव के आस पास के इलाके को छान मारा. बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला.
कुएं से मिला लापता बच्ची का शव: बच्ची के परिजनों का कहना है कि बच्ची किसी भी हालत में बाहर नहीं जा सकती है. बच्ची छोटी है और घर के दोनों दरवाजे अंदर से बंद थे. कोई बाहर से भीतर नहीं आ सकता है. बच्ची की खोजबीन के दौरान खबर मिली की गांव के ही एक कुएं में बच्ची की लाश पड़ी है. पुलिस और परिजन दोनों मौके पर पहुंचे. परिजनों ने बच्ची की पहचान अपनी बेटी के रुप में की.
''गायब नवजात बच्ची की डेड बॉडी कुएं से मिली है. बच्ची कुएं तक पहुंच नहीं सकती है उसे कौन कुएं तक ले गया ये पता किया जा रहा है. जिस कुएं से लाश मिली है वो कुंआ फरियादी के घर से पास ही है. जांच जल्द पूरी होगी और आरोपी जो भी होगा पकड़ा जाएगा''. - अवनीश पासवान, थाना प्रभारी, मस्तूरी
गांव में पसरा मातम: बच्ची का शव कुएं से बरामद होने के बाद गांव में गम का माहौल है. गांव के लोगों के बीच चर्चा है कि इतनी छोटी बच्ची से आखिर किसकी क्या दुश्मनी हो सकती है. पुलिस हत्यारों तक पहुंचने के लिए परिजनों और घर के आस पास रहने वाले लोगों से भी पूछताछ कर रही है.