कुशीनगर: जिले में एक जनवरी के आगाज के साथ ही पर्यटकों का आगमन तेजी से बढ़ गया है. न्यू ईयर पर कुशीनगर में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में दो क्षेत्राधिकारी सहित कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात की गई थी. सादे वर्दी में महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी. पूरे क्षेत्र की ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी से निगरानी की गई थी.
बिहार से यहां घूमने आए पर्यटक धनंजय सिंह ने बताता की मैं परिवार के साथ पटना से आया हूं. पहली बार यहां आया हूं. यहां इतनी भीड़ होने के बाद भी बेहद शांति दिखी. यहां के लोग भी अच्छे है. कोशिश रहेगी कि इस तरह नया साल मनाने का मौका हर बार मीले. देवरिया जिले के रुद्रपुर से आए चन्दन ने बताया कि नए साल को सभी अपने तरीके से मनाते है. इस बार हम लोगों को कुशीनगर में घूमने और बुद्ध को जानने का मौका मिला, जो काफी अनोखा है. पूरा साल यादगार रहेगा. विश्व को शांति की शिक्षा देने वाले भगवान बुद्ध की नगरी में हमारा साल की शुरुआत हुई है.
व्यापारी विकास चंद ने बताया कि नए साल के पहले शुरू हुई ठंड को देख लग रहा था कि इस साल लोग कम आयेंगे, लेकिन लोगों के उत्साह के आगे ठंड का असर नहीं दिख रहा है. हालांकि सुबह लोग थोड़ी देर से आये और शाम को जाने को तैयारी जल्दी करने लगे, फिर भी बेहतर साल रहा.
कुशीनगर जिले के सहायक पुरातत्व अधिकारी सादाब खान ने बताया कि नव वर्ष पर यहां लाखों की भीड़ आती है. जिसके लिए सभी जरूरी तैयारियां की जा चुकी थी. मन्दिर में दो एंट्री और एक एग्जिट गेट बनाया गया था. विभाग के कर्मचारियों और सुरक्षा व्यवस्था को देखने के लिए गार्ड लगाए गए थे. पुरातन धरोहर की सुरक्षा को देखते हुए आधे मंदिर को बंद रखा गया. स्तूपों पर चढ़ने से लोगों को रोके गए थे. किसी को कोई असुविधा न हो इसके पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
यह भी पढ़ें: कार्तिक पूर्णिमा 2024: अयोध्या में सरयू में घने कोहरे के बीच स्नान और दान, रायबरेली, कुशीनगर में भी उमड़े भक्त
यह भी पढ़ें: बनारस के सारनाथ से शुरू होगी धम्म चारिका, 5000 उपासक पदयात्रा कर देंगे भगवान बुद्ध का संदेश