नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन में मंगलवार रात बर्गर किंग आउटलेट में हुई गोलीबारी और हत्या ने राजधानी को हिलाकर रख दिया. दो पक्षों के बीच हुई गैंगवार में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. उस व्यक्ति पर करीब 10 से 15 गोलियां चलाई गई थीं. गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. घटना के बाद जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें नजर आ रहा है कि पीड़ित अमन को एक टेबल पर ले जाया जा रहा है. वहां पहले से ही एक महिला खड़ी हुई दिख रही है.
घटना के बाद वह अमन का पर्स और मोबाइल लेकर वहां से फरार हो गई. ऐसे में पुलिस को इस बात का शक है कि अमन को टारगेट करने से पहले इस लड़की के जरिए उसे जाल में फंसाया गया था, जो अमन को बर्गर किंग में लेकर आई थी. हालांकि पुलिस की तरफ से लड़की के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं दी गई है. घटना वाली रात वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर ने बताया था जांच के बाद ही हम यह बता पाएंगे कि मृतक के साथ कोई लड़की थी या फिर लड़की के अलावा कोई अन्य भी उसके साथ था.
यह भी पढ़ें- राजौरी गार्डन में युवक की हत्या का CCTV फुटेज आया सामने
डीसीपी के अनुसार, दो बड़े गैंगस्टर के बीच गैंगवार की लड़ाई सामने आई है. गैंगस्टर हिमांशु भाऊ और नवीन वाली गिरोह ने जिम्मेवारी लेते हुए 2020 में शक्ति दादा के हत्या का बदला लेने की बात कही है. आशंका जताई जा रही है कि उसी मामले में अमन जो राजौरी गार्डन बर्गर किंग में मारा गया उसकी मुखबरी पर ही शक्ति दादा की हत्या हुई थी. तभी से हिमांशु भाऊ गिरोह अमन को टारगेट किया हुआ था. और अब लड़की के माध्यम से उसको शिकार बनाया. हालांकि पुलिस की तरफ से यह बात भी स्पष्ट तौर पर नहीं बताई गई है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस दिल्ली हरियाणा और यूपी में तमाम सक्रिय गैंगस्टर से भी पूछताछ में जुटी हुई है और इस वारदात में शामिल बदमाशों का सुराग लगा रही है साथ ही सीसीटीवी में कैद लड़की के रहस्य के बारे में भी पता करने में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें- राजौरी गार्डन में बिल्डिंग तोड़ने के दौरान हादसा, बिल्डिंग का बड़ा हिस्सा बगल के मकान पर गिरा