ETV Bharat / state

कोटा जंक्शन की जगह सोगरिया से डायवर्ट होने वाली 14 साप्ताहिक ट्रेनों की नई समय सारणी जारी, 1 जनवरी से होगी लागू - WEEKLY TRAIN TIME TABLE

कोटा जंक्शन की जगह सोगरिया स्टेशन से अब 14 साप्ताहिक ट्रेनें डायवर्ट होंगी. नई समय सारिणी 1 जनवरी से लागू होगी.

Weekly Train Time Table
सोगरिया स्टेशन से 14 साप्ताहिक ट्रेनें डायवर्ट होंगी (Etv Bharat kota)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 17, 2024, 3:32 PM IST

Updated : Dec 17, 2024, 3:44 PM IST

कोटा: उपनगरीय स्टेशन सोगरिया से अब 14 नई साप्ताहिक ट्रेनों को जनवरी से डायवर्ट किया जा रहा है. यह ट्रेन अब कोटा जंक्शन आने की जगह सीधी सोगरिया से ही डायवर्ट हो जाएंगी. कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि नई समय सारणी 1 जनवरी से लागू होगी. इसमें ही सोगरिया से डायवर्ट होने वाली 14 ट्रेन का भी समय बदला है.

पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ जाने वाली ट्रेनें :

  1. ट्रेन नंबर 18208 अजमेर दुर्ग एक्सप्रेस हर मंगलवार को रात 1:15 पर आएगी. 10 मिनट रुक कर 1:25 पर रवाना होगी.
  2. ट्रेन नंबर 18214 अजमेर दुर्ग एक्सप्रेस हर सोमवार को रात 1:15 पर आएगी. 10 मिनट रुक कर 1:25 पर रवाना होगी.
  3. ट्रेन नंबर 18574 भगत की कोठी विशाखापट्टनम हर शनिवार को सुबह 5:20 पर आएगी और 5:30 पर रवाना होगी.
  4. ट्रेन नंबर 18010 अजमेर संतरागाछी हर रविवार को सुबह 5:45 पर आएगी और 5:55 बजे रवाना होगी.
  5. ट्रेन नंबर 19608 मदार कोलकाता एक्सप्रेस हर सोमवार को सुबह 5:45 पर आएगी और 5:55 पर रवाना होगी.
  6. ट्रेन नंबर 20971 उदयपुर सिटी शालीमार एक्सप्रेस हर शनिवार को सुबह 5:45 पर आएगी और 5:55 पर रवाना होगी.
  7. ट्रेन नंबर 13424 अजमेर भागलपुर एक्सप्रेस हर शनिवार को दोपहर 12:10 पर आएगी और 12:20 पर रवाना होगी.

पढ़ें : कोटा से कुंभ जाने के लिए नहीं है कोई Daily ट्रेन, केवल इसमें मिल रहा टिकट - KUMBH SPECIAL TRAIN

अजमेर, उदयपुर और जोधपुर जाने वाली ट्रेन :

  1. ट्रेन नंबर 18573 विशाखापट्टनम भगत की कोठी एक्सप्रेस हर गुरुवार को सुबह 9:00 बजे आएगी और 9:10 पर रवाना होगी.
  2. ट्रेन नंबर 18207 दुर्ग अजमेर एक्सप्रेस हर सोमवार को सुबह 10:25 पर आएगी और 10:35 पर रवाना होगी.
  3. ट्रेन नंबर 18 213 दुर्ग अजमेर एक्सप्रेस हर रविवार सुबह 10:25 पर आएगी और 10:35 पर रवाना होगी.
  4. ट्रेन नंबर 18009 संतरागाछी अजमेर एक्सप्रेस हर शुक्रवार को रात 9:05 पर आएगी और 9:15 पर रवाना होगी.
  5. ट्रेन नंबर 19607 कोलकाता मदार एक्सप्रेस हर गुरुवार रात 9:05 पर आएगी और 9:15 पर रवाना होगी.
  6. ट्रेन नंबर 20972 शालीमार उदयपुर सिटी एक्सप्रेस हर रविवार को रात 11:25 पर आएगी और 11:35 पर रवाना होगी.
  7. ट्रेन नंबर 13423 भागलपुर अजमेर एक्सप्रेस हर गुरुवार दोपहर 3:30 पर आएगी और 3:40 पर रवाना होगी.

तीन वीकली ट्रेन में एसी कोच बढ़ाए : रेलवे द्वारा ट्रेनों में यात्रियों के भार को देखते हुए लंबी दूरी की तीन जोड़ी ट्रेनों में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है. जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची को ध्यान में रखते हुए यात्री सुविधा हेतु तीन जोड़ी साप्ताहिक ट्रेनों में अस्थाई डिब्बों की वृद्धि की जा रही है, जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी.

उन्होंने बताया कि ट्रेन 16312/16311, कोचुवेली-श्री गंगानगर-कोचुवेली साप्ताहिक एक्सप्रेस में कोचुवेली से 28 दिसंबर से 18 जनवरी 2025 तथा श्रीगंगानगर से 31 दिसंबर से 21 जनवरी 2025 तक 1 थ्री टायर एसी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है. इसी तरह ट्रेन 22674/ 22673, मन्नारगुड़ी-जोधपुर-मन्नारगुड़ी साप्ताहिक सुपरफास्ट में मन्नारगुड़ी से 30 दिसंबर से 20 जनवरी 2025 तथा जोधपुर से दो से 23 जनवरी 2025 तक दो थ्री टायर एसी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

इसके अतिरिक्त ट्रेन 22663/22664, तांबरम-जोधपुर-तांबरम साप्ताहिक सुपरफास्ट में तांबरम से 28 दिसंबर से 18 जनवरी 2025 तक तथा जोधपुर से 31 दिसंबर से 21 जनवरी 2025 तक दो थ्री टायर एसी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

कोटा: उपनगरीय स्टेशन सोगरिया से अब 14 नई साप्ताहिक ट्रेनों को जनवरी से डायवर्ट किया जा रहा है. यह ट्रेन अब कोटा जंक्शन आने की जगह सीधी सोगरिया से ही डायवर्ट हो जाएंगी. कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि नई समय सारणी 1 जनवरी से लागू होगी. इसमें ही सोगरिया से डायवर्ट होने वाली 14 ट्रेन का भी समय बदला है.

पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ जाने वाली ट्रेनें :

  1. ट्रेन नंबर 18208 अजमेर दुर्ग एक्सप्रेस हर मंगलवार को रात 1:15 पर आएगी. 10 मिनट रुक कर 1:25 पर रवाना होगी.
  2. ट्रेन नंबर 18214 अजमेर दुर्ग एक्सप्रेस हर सोमवार को रात 1:15 पर आएगी. 10 मिनट रुक कर 1:25 पर रवाना होगी.
  3. ट्रेन नंबर 18574 भगत की कोठी विशाखापट्टनम हर शनिवार को सुबह 5:20 पर आएगी और 5:30 पर रवाना होगी.
  4. ट्रेन नंबर 18010 अजमेर संतरागाछी हर रविवार को सुबह 5:45 पर आएगी और 5:55 बजे रवाना होगी.
  5. ट्रेन नंबर 19608 मदार कोलकाता एक्सप्रेस हर सोमवार को सुबह 5:45 पर आएगी और 5:55 पर रवाना होगी.
  6. ट्रेन नंबर 20971 उदयपुर सिटी शालीमार एक्सप्रेस हर शनिवार को सुबह 5:45 पर आएगी और 5:55 पर रवाना होगी.
  7. ट्रेन नंबर 13424 अजमेर भागलपुर एक्सप्रेस हर शनिवार को दोपहर 12:10 पर आएगी और 12:20 पर रवाना होगी.

पढ़ें : कोटा से कुंभ जाने के लिए नहीं है कोई Daily ट्रेन, केवल इसमें मिल रहा टिकट - KUMBH SPECIAL TRAIN

अजमेर, उदयपुर और जोधपुर जाने वाली ट्रेन :

  1. ट्रेन नंबर 18573 विशाखापट्टनम भगत की कोठी एक्सप्रेस हर गुरुवार को सुबह 9:00 बजे आएगी और 9:10 पर रवाना होगी.
  2. ट्रेन नंबर 18207 दुर्ग अजमेर एक्सप्रेस हर सोमवार को सुबह 10:25 पर आएगी और 10:35 पर रवाना होगी.
  3. ट्रेन नंबर 18 213 दुर्ग अजमेर एक्सप्रेस हर रविवार सुबह 10:25 पर आएगी और 10:35 पर रवाना होगी.
  4. ट्रेन नंबर 18009 संतरागाछी अजमेर एक्सप्रेस हर शुक्रवार को रात 9:05 पर आएगी और 9:15 पर रवाना होगी.
  5. ट्रेन नंबर 19607 कोलकाता मदार एक्सप्रेस हर गुरुवार रात 9:05 पर आएगी और 9:15 पर रवाना होगी.
  6. ट्रेन नंबर 20972 शालीमार उदयपुर सिटी एक्सप्रेस हर रविवार को रात 11:25 पर आएगी और 11:35 पर रवाना होगी.
  7. ट्रेन नंबर 13423 भागलपुर अजमेर एक्सप्रेस हर गुरुवार दोपहर 3:30 पर आएगी और 3:40 पर रवाना होगी.

तीन वीकली ट्रेन में एसी कोच बढ़ाए : रेलवे द्वारा ट्रेनों में यात्रियों के भार को देखते हुए लंबी दूरी की तीन जोड़ी ट्रेनों में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है. जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची को ध्यान में रखते हुए यात्री सुविधा हेतु तीन जोड़ी साप्ताहिक ट्रेनों में अस्थाई डिब्बों की वृद्धि की जा रही है, जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी.

उन्होंने बताया कि ट्रेन 16312/16311, कोचुवेली-श्री गंगानगर-कोचुवेली साप्ताहिक एक्सप्रेस में कोचुवेली से 28 दिसंबर से 18 जनवरी 2025 तथा श्रीगंगानगर से 31 दिसंबर से 21 जनवरी 2025 तक 1 थ्री टायर एसी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है. इसी तरह ट्रेन 22674/ 22673, मन्नारगुड़ी-जोधपुर-मन्नारगुड़ी साप्ताहिक सुपरफास्ट में मन्नारगुड़ी से 30 दिसंबर से 20 जनवरी 2025 तथा जोधपुर से दो से 23 जनवरी 2025 तक दो थ्री टायर एसी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

इसके अतिरिक्त ट्रेन 22663/22664, तांबरम-जोधपुर-तांबरम साप्ताहिक सुपरफास्ट में तांबरम से 28 दिसंबर से 18 जनवरी 2025 तक तथा जोधपुर से 31 दिसंबर से 21 जनवरी 2025 तक दो थ्री टायर एसी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

Last Updated : Dec 17, 2024, 3:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.