नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में इसी माह 500 नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंड़ी दिखाकर सड़क पर उतारने की तैयारी थी, लेकिन गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा कारणों से इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. अब फरवरी के पहले सप्ताह में इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर लोगों की सुविधा के लिए सड़क पर उतारा जाएगा. कार्यक्रम स्थगित होने के कारण लोगों को डीटीसी और क्लस्टर बसों में वाट्सएप से टिकट बुकिंग की सुविधा का भी इंतजार करना होगा.
दिल्ली की सड़कों पर प्रदूषण की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार ने 8 हजार इलेक्ट्रिक बसें चलाने का लक्ष्य रखा है. इसके तहत हर माह नई इलेक्ट्रिक बसों को सड़क पर उतारने की तैयारी की गई है. इसी के तहत पहली बार कलस्टर योजना में भी इलेक्ट्रिक बसें चलाए जाने की तैयारी की गई थी. 23 जनवरी को इंडिया गेट से इन इलेक्ट्रिक बसों का उद्घाटन करने की तैयारी की गई थी, लेकिन 24 जनवरी को गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल है. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस है. इसके बाद वीकेंड पर इंडिया गेट पर भीड़ रहती है. 29 जनवरी को बीटिंग रीट्रीट है.
ऐसे में यहां पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहेंगे. जिसके चलते इलेट्रिक बसों के उदघाटन की योजना को स्थगित कर दिया गया है. बसों के उद्घाटन समारोह के साथ डीटीसी और कलस्टर बसों में वाट्सएप से टिकट लेने की योजना का भी शुभारंभ किया जना था. परिवहन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा कारणों से इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. अब यह कार्यक्रम फरवरी के पहले सप्ताह में होगा.
बता दें कि डीटीसी के बेडे में अभी कुल 1300 इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं. अब 500 नई इलेक्ट्रिक बसों को कलस्टर योजना के तहत चलाया जाएगा. नई बसों के आने पर यात्रियों को राहत मिलेगी. रूटों पर यात्रियों को बस का लंबा इंतजार नहीं करना होगा. इससे सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा मिलेगा और प्रदूषण के स्तर में कमी आएगी.