ETV Bharat / state

नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला 2024 का आरंभ, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, देखें प्रभावित क्षेत्रों की सूची - दिल्ली ट्रैफिक पुलिस एडिविजरी

New Delhi World Book Fair 2024: दिल्ली में आज शनिवार से विश्व पुस्तक मेला शुरू हो चूका है. इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को इन रास्तों पर न जाने की सलाह दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 10, 2024, 1:04 PM IST

नई दिल्ली: प्रगति मैदान में आज से नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला 2024 का आरंभ हो चूका है. यह मेला 10 फरवरी से 18 फरवरी तक चलेगा. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार मेले में रोजाना 25 से 30 हजार दर्शकों के आने का अनुमान है. इससे प्रगति मैदान के आसपास यातायात प्रभावित हो सकती है. छुट्टी वाले दिन यह संख्या 40 हजार तक पहुंच सकती है. इस दौरान मथुरा रोड, भैरों मार्ग, रिंग रोड, शेरशाह रोड और पुराना किला रोड पर यातायात प्रभावित रह सकता है. जिसे लेकर एडिविजरी जारी की गई है.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को दी सलाह: ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि मेले के दौरान प्रगति मैदान के आसपास जाने से बचें. ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए मथुरा रोड और भैरों मार्ग पर किसी भी गाड़ी को मेले के दौरान रुकने नहीं दिया जाएगा. शेरशाह रोड, पुराना किला रोड, भगवान दास रोड और तिलक मार्ग पर दर्शकों को पार्किंग की अनुमति नहीं होगी. यहां खड़ी गाड़ियों को क्रेन की सहायता से उठा लिया जाएगा.

ट्रैफिक पुलिस ने अपील की है प्रगति मैदान पहुंचे के लिए सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें. दिल्ली मेट्रो से आने वाले लोग सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर उतर सकते हैं. गेट नंबर 10 से आईटीपीओ में प्रवेश ले सकते हैं. लोग मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पर भी उतर सकते हैं और पैदल चल सकते हैं. दिल्ली या एनसीआर से यात्रा करने के लिए डीटीसी बसों का उपयोग करने वाले लोग मथुरा रोड और भैरों मार्ग पर निर्दिष्ट बस स्टॉप पर उतर सकते हैं और गेट नंबर 4 और 10 आईटीपीओ के माध्यम से आईटीपीओ में प्रवेश ले सकते हैं.

दर्शक अपना वाहन यहां पार्क करें: बेसमेंट पार्किंग नंबर 1 (भैरों मार्ग से प्रवेश और निकास और रिंग रोड की ओर से आने वाली प्रगति मैदान सुरंग के माध्यम से है. दर्शकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने वाहन बेसमेंट पार्किंग नंबर 2 यानी भारत मंडपम के नीचे भी पार्क करें. प्रवेश और निकास पुराना किला से रिंग रोड की तरफ प्रगति मैदान सुरंग से है और मथुरा रोड (गेट नंबर 7 आईटीपीओ के सामने और गेट नंबर 8, आईटीपीओ के पास निकास) से भी प्रवेश किया जा रहा है. मथुरा रोड पर भारी पैदल आवाजाही रहेगी. चूंकि इस सड़क पर पूरे दिन भारी यातायात चलने की भी उम्मीद है, इसलिए लोगों को मथुरा रोड पर फुट-ओवर ब्रिज का उपयोग करना चाहिए.

यह भी पढ़ें- नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला 2024: जानिए थीम से लेकर टाइमिंग तक की पूरी डिटेल्स

  • गेट नंबर 5-बी, 6, 7, 8 और 9 से आगंतुकों का प्रवेश नहीं होगा.
  • दर्शकों के लिए प्रवेश गेट नंबर 4 और 10 से होगा.
  • दर्शकों के लिए प्रवेश गेट नंबर 1, 5 बी और 10 से होगा.
  • आईटीपीओ अधिकारियों के लिए प्रवेश गेट नंबर 9, 10 और 1 से होगा.
  • विश्व पुस्तक मेले में सभी दिन शाम 07:00 बजे के बाद कोई प्रवेश नहीं होगा.
  • प्रगति मैदान में टिकटों की बिक्री नहीं होगी. टिकट ऑनलाइन और दिल्ली एनसीआर में लगभग 30-35 चयनित मेट्रो स्टेशनों पर उपलब्ध हैं.
  • चालक चालित वाहनों, टैक्सियों और ऑटो के लिए ड्रॉपिंग पॉइंट गेट नंबर 4 ITΡΟ के अंदर सर्विस लेन पर होगा.
  • सार्वजनिक सुरक्षा के हित में मेले में प्रवेश पहले बंद किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- New Delhi World Book Fair 2024: दिल्ली में लगने वाला पुस्तक मेला होगा खास, सऊदी अरब होगा मुख्य अतिथि

नई दिल्ली: प्रगति मैदान में आज से नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला 2024 का आरंभ हो चूका है. यह मेला 10 फरवरी से 18 फरवरी तक चलेगा. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार मेले में रोजाना 25 से 30 हजार दर्शकों के आने का अनुमान है. इससे प्रगति मैदान के आसपास यातायात प्रभावित हो सकती है. छुट्टी वाले दिन यह संख्या 40 हजार तक पहुंच सकती है. इस दौरान मथुरा रोड, भैरों मार्ग, रिंग रोड, शेरशाह रोड और पुराना किला रोड पर यातायात प्रभावित रह सकता है. जिसे लेकर एडिविजरी जारी की गई है.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को दी सलाह: ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि मेले के दौरान प्रगति मैदान के आसपास जाने से बचें. ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए मथुरा रोड और भैरों मार्ग पर किसी भी गाड़ी को मेले के दौरान रुकने नहीं दिया जाएगा. शेरशाह रोड, पुराना किला रोड, भगवान दास रोड और तिलक मार्ग पर दर्शकों को पार्किंग की अनुमति नहीं होगी. यहां खड़ी गाड़ियों को क्रेन की सहायता से उठा लिया जाएगा.

ट्रैफिक पुलिस ने अपील की है प्रगति मैदान पहुंचे के लिए सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें. दिल्ली मेट्रो से आने वाले लोग सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर उतर सकते हैं. गेट नंबर 10 से आईटीपीओ में प्रवेश ले सकते हैं. लोग मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पर भी उतर सकते हैं और पैदल चल सकते हैं. दिल्ली या एनसीआर से यात्रा करने के लिए डीटीसी बसों का उपयोग करने वाले लोग मथुरा रोड और भैरों मार्ग पर निर्दिष्ट बस स्टॉप पर उतर सकते हैं और गेट नंबर 4 और 10 आईटीपीओ के माध्यम से आईटीपीओ में प्रवेश ले सकते हैं.

दर्शक अपना वाहन यहां पार्क करें: बेसमेंट पार्किंग नंबर 1 (भैरों मार्ग से प्रवेश और निकास और रिंग रोड की ओर से आने वाली प्रगति मैदान सुरंग के माध्यम से है. दर्शकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने वाहन बेसमेंट पार्किंग नंबर 2 यानी भारत मंडपम के नीचे भी पार्क करें. प्रवेश और निकास पुराना किला से रिंग रोड की तरफ प्रगति मैदान सुरंग से है और मथुरा रोड (गेट नंबर 7 आईटीपीओ के सामने और गेट नंबर 8, आईटीपीओ के पास निकास) से भी प्रवेश किया जा रहा है. मथुरा रोड पर भारी पैदल आवाजाही रहेगी. चूंकि इस सड़क पर पूरे दिन भारी यातायात चलने की भी उम्मीद है, इसलिए लोगों को मथुरा रोड पर फुट-ओवर ब्रिज का उपयोग करना चाहिए.

यह भी पढ़ें- नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला 2024: जानिए थीम से लेकर टाइमिंग तक की पूरी डिटेल्स

  • गेट नंबर 5-बी, 6, 7, 8 और 9 से आगंतुकों का प्रवेश नहीं होगा.
  • दर्शकों के लिए प्रवेश गेट नंबर 4 और 10 से होगा.
  • दर्शकों के लिए प्रवेश गेट नंबर 1, 5 बी और 10 से होगा.
  • आईटीपीओ अधिकारियों के लिए प्रवेश गेट नंबर 9, 10 और 1 से होगा.
  • विश्व पुस्तक मेले में सभी दिन शाम 07:00 बजे के बाद कोई प्रवेश नहीं होगा.
  • प्रगति मैदान में टिकटों की बिक्री नहीं होगी. टिकट ऑनलाइन और दिल्ली एनसीआर में लगभग 30-35 चयनित मेट्रो स्टेशनों पर उपलब्ध हैं.
  • चालक चालित वाहनों, टैक्सियों और ऑटो के लिए ड्रॉपिंग पॉइंट गेट नंबर 4 ITΡΟ के अंदर सर्विस लेन पर होगा.
  • सार्वजनिक सुरक्षा के हित में मेले में प्रवेश पहले बंद किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- New Delhi World Book Fair 2024: दिल्ली में लगने वाला पुस्तक मेला होगा खास, सऊदी अरब होगा मुख्य अतिथि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.