ETV Bharat / state

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले जगमगाया नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, 'राममय' हुई दिल्ली - नई दिल्ली रेलवे स्टेशन

Ram Mandir Pran Pratistha: राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का जोश रविवार को राजधानी में भी दिखा. इस दौरान जहां नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन रोशनी से नहा उठा, वहीं प्रचीन हनुमान मंदिर में भी भक्तों का तांता लगा रहा.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 22, 2024, 7:17 AM IST

नई दिल्ली: अयोध्या के श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले ही देशभर में उत्साह देखा जा रहा है. इस बीच नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की भव्य सजावट की गई है. इन स्टेशनों पर रंग बिरंगी लाइट लगाई गई हैं, जिनसे पूरा स्टेशन जगमगा रहा है. इससे यहां की खूबसूरती में चार चांद लग गए हैं. वहीं दोनों रेलवे स्टेशन के बाहर रंगोली भी बनाई गई है. इस बीच रविवार रात पहुंचे यात्री, यहां स्टेशन और रंगोली की तस्वीरें खींचते नजर आए.

इसके अलावा दिल्ली के सभी प्रमुख मंदिर भी सजकर तैयार हो चुके हैं. रविवार को कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में भी सजावट की गई. वहीं शाम से रात तक यहां श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. इस दौरान लोगों ने जमकर 'जय श्री राम' के नारे लगाए. वहीं कुछ श्रद्धालु हाथों में ध्वज लेकर भी मंदिर पहुंचे. दूसरी तरफ पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने रविवार को बंगाली मार्केट में ट्रेडर्स एसोसिशन के साथ मिलकर अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर के कटआउट साथ सेल्फी पॉइंट का उद्धघाटन किया.

यह भी पढ़ें-एडिशनल सीपी ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वो भी 6 दिसंबर, 1992 को कार सेवक के रूप में अयोध्या गए थे. हम सब सौभाग्यशाली हैं कि 500 साल के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर के दर्शन कर सकेंगे. इस हिन्दू बाहुल्य देश में यह दुर्भाग्य था कि हमें अपने ही आराध्य देव के मंदिर के लिए सड़कों और अदालतों में संघर्ष करना पड़ा. यह भी कहा कि एनडीएमसी को चिट्ठी लिखकर उन्होंने बाबर रोड का नाम बदलकर बंगाली मार्केट रोड रखने की मांग की है.

यह भी पढ़ें-राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: गाजीपुर मंडी से भेजे गए फूलों से सजेगा राम मंदिर का मुख्य द्वार

नई दिल्ली: अयोध्या के श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले ही देशभर में उत्साह देखा जा रहा है. इस बीच नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की भव्य सजावट की गई है. इन स्टेशनों पर रंग बिरंगी लाइट लगाई गई हैं, जिनसे पूरा स्टेशन जगमगा रहा है. इससे यहां की खूबसूरती में चार चांद लग गए हैं. वहीं दोनों रेलवे स्टेशन के बाहर रंगोली भी बनाई गई है. इस बीच रविवार रात पहुंचे यात्री, यहां स्टेशन और रंगोली की तस्वीरें खींचते नजर आए.

इसके अलावा दिल्ली के सभी प्रमुख मंदिर भी सजकर तैयार हो चुके हैं. रविवार को कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में भी सजावट की गई. वहीं शाम से रात तक यहां श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. इस दौरान लोगों ने जमकर 'जय श्री राम' के नारे लगाए. वहीं कुछ श्रद्धालु हाथों में ध्वज लेकर भी मंदिर पहुंचे. दूसरी तरफ पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने रविवार को बंगाली मार्केट में ट्रेडर्स एसोसिशन के साथ मिलकर अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर के कटआउट साथ सेल्फी पॉइंट का उद्धघाटन किया.

यह भी पढ़ें-एडिशनल सीपी ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वो भी 6 दिसंबर, 1992 को कार सेवक के रूप में अयोध्या गए थे. हम सब सौभाग्यशाली हैं कि 500 साल के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर के दर्शन कर सकेंगे. इस हिन्दू बाहुल्य देश में यह दुर्भाग्य था कि हमें अपने ही आराध्य देव के मंदिर के लिए सड़कों और अदालतों में संघर्ष करना पड़ा. यह भी कहा कि एनडीएमसी को चिट्ठी लिखकर उन्होंने बाबर रोड का नाम बदलकर बंगाली मार्केट रोड रखने की मांग की है.

यह भी पढ़ें-राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: गाजीपुर मंडी से भेजे गए फूलों से सजेगा राम मंदिर का मुख्य द्वार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.