ETV Bharat / state

रिम्स में न्यूरो सर्जरी एक्सटेंशन वार्ड का उद्घाटन, गंभीर रूप से बीमार मरीजों का अब फर्श पर लिटाकर नहीं होगा इलाज

Neuro surgery extension ward. रिम्स में न्यूरो सर्जरी विभाग के नए वार्ड का उद्घाटन किया गया. यह 40 बेड वाला वार्ड है. इस वार्ड के बन जाने से मरीजो के इलाज में काफी सुविधा होगी.

Neuro surgery extension ward inaugurated in RIMS ranchi
Neuro surgery extension ward inaugurated in RIMS ranchi
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 25, 2024, 7:00 AM IST

रांची: राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने न्यूरो सर्जरी विभाग के नए इंडोर एक्सटेंशन वार्ड का उद्घाटन किया. 40 शैय्या वाले इस नए वार्ड का उद्घाटन करते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि रिम्स के सभी डॉक्टर मानवता के जज्बे के साथ मरीजों का इलाज करते हैं. 40 बेड वाले न्यूरो सर्जरी विभाग एक्सटेंशन वार्ड खुल जाने से अब यहां भर्ती होने वाले गंभीर मरीजों को फर्श पर इलाज से मुक्ति मिलेगी. प्रबंधन के द्वारा ओल्ड इमरजेंसी में 40 बेड के एक्सटेंशन वार्ड की शुरुआत कर दी गयी है.

ये भी रहे मौजूदः रिम्स के पुराने इमरजेंसी वार्ड में बनाए गए न्यूरो सर्जरी एक्सटेंशन वार्ड के उद्घाटन कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, कांके विधायक समरी लाल, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह, रिम्स निदेशक डॉ आरके गुप्ता समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

आयुष्मान भारत योजना के तहत दी गई सेवा की प्रोत्साहन राशिः स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि रिम्स के डॉक्टरों एवं सभी चिकित्सा कर्मियों को आयुष्मान भारत योजना के तहत किए गए ऑपेरशन एवं चिकित्सा कार्य में सहयोग करने वालों को 31 जनवरी 2024 तक आठ करोड़ रुपये इनटेंसिव का वितरण कर दिया जाएगा.

न्यूरो विभाग में बेड को बढ़ाने की और ज्यादा जरूरत: एक्सटेंशन वार्ड में माइनर ओटी, ड्रेसिंग रूम, एचडीयू समेत अन्य उपकरण लगाए गए हैं, यहां चिकित्सक और नर्स की तैनाती 24 घंटे रहेगी. न्यूरो से संबंधित गंभीर मरीजों का उपचार जल्दी शुरू किया जा सकेगा. वहीं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्य व राज्य से बाहर न्यूरो से संबंधित मरीजों की संख्या ज्यादा है. हेड इंज्यूरी से लेकर स्पाइनल इंज्यूरी तक के मामले आते हैं. ऐसे में हमारे पास 120 बेड पहले से थे, अब 40 नए बेड लगाए गए हैं, इसे और बढ़ाने की जरूरत है. रिम्स की व्यवस्था में और सुधार करने की जरूरत है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हर महीने रिम्स के कई अनुभवी चिकित्सक रिटायर हो रहे हैं, कैसे उन्हें सेवा निवृति के पश्चात भी रिम्स में सेवा का मौका मिलता रहे, इस पर भी सरकार विचार कर रही है.

इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के नव नियुक्त प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि रिम्स के हर विभाग के विस्तारीकरण की जरुरत है. उन्होंने कहा कि रिम्स में मरीजों की भीड़ ज्यादा रहती है, जो भी सुविधाएं सरकार उपलब्ध कराती है वह कम पड़ जाती है. प्रधान सचिव ने कहा कि रिम्स के डॉक्टरों की समस्याओं पर भी सरकार ध्यान देगी. राज्य के सरकारी अस्पतालों को कैसे बेहतर करें इस पर जल्द ही निर्णय लिया जायेगा. गुजरात, केरल में कैसे सरकारी अस्पताल बेहतर कार्य कर रहे हैं, इसका भी आकलन सरकार कर रही है.

कांके विधायक समरी लाल ने भी रिम्स निदेशक सहित डॉ सीबी सहाय के कार्यों की प्रशंसा की. उन्होंने भाजपा विधायक होते हुए भी स्वास्थ्य मंत्री के कार्यों की प्रशंसा की. रिम्स के निदेशक डॉ आर के गुप्ता ने कहा कि अस्पताल के निरीक्षण के दौरान देखा कि ओल्ड इमरजेंसी बंद पड़ा हुआ है, जिसे न्यूरो सर्जरी विभाग का एक्सटेंशन बनाने का निर्णय लिया गया और इसे पूरा कर दिया गया है. अब मरीजों को फर्श पर इलाज से मुक्ति मिलेगी.

ये भी पढ़ेंः

रिम्स में जटिल ऑपरेशन कर युवती को दिया नया जीवन, डॉक्टरों ने सिर और गर्दन के बीच से निकाला तीन किलो का ट्यूमर

रिम्स ने रचा इतिहास, बेहद जटिल ऑपरेशन कर मरीज की बचाई जान, सीएम- स्वास्थ्य मंत्री ने दी शुभकामनाएं

रांची: राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने न्यूरो सर्जरी विभाग के नए इंडोर एक्सटेंशन वार्ड का उद्घाटन किया. 40 शैय्या वाले इस नए वार्ड का उद्घाटन करते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि रिम्स के सभी डॉक्टर मानवता के जज्बे के साथ मरीजों का इलाज करते हैं. 40 बेड वाले न्यूरो सर्जरी विभाग एक्सटेंशन वार्ड खुल जाने से अब यहां भर्ती होने वाले गंभीर मरीजों को फर्श पर इलाज से मुक्ति मिलेगी. प्रबंधन के द्वारा ओल्ड इमरजेंसी में 40 बेड के एक्सटेंशन वार्ड की शुरुआत कर दी गयी है.

ये भी रहे मौजूदः रिम्स के पुराने इमरजेंसी वार्ड में बनाए गए न्यूरो सर्जरी एक्सटेंशन वार्ड के उद्घाटन कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, कांके विधायक समरी लाल, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह, रिम्स निदेशक डॉ आरके गुप्ता समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

आयुष्मान भारत योजना के तहत दी गई सेवा की प्रोत्साहन राशिः स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि रिम्स के डॉक्टरों एवं सभी चिकित्सा कर्मियों को आयुष्मान भारत योजना के तहत किए गए ऑपेरशन एवं चिकित्सा कार्य में सहयोग करने वालों को 31 जनवरी 2024 तक आठ करोड़ रुपये इनटेंसिव का वितरण कर दिया जाएगा.

न्यूरो विभाग में बेड को बढ़ाने की और ज्यादा जरूरत: एक्सटेंशन वार्ड में माइनर ओटी, ड्रेसिंग रूम, एचडीयू समेत अन्य उपकरण लगाए गए हैं, यहां चिकित्सक और नर्स की तैनाती 24 घंटे रहेगी. न्यूरो से संबंधित गंभीर मरीजों का उपचार जल्दी शुरू किया जा सकेगा. वहीं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्य व राज्य से बाहर न्यूरो से संबंधित मरीजों की संख्या ज्यादा है. हेड इंज्यूरी से लेकर स्पाइनल इंज्यूरी तक के मामले आते हैं. ऐसे में हमारे पास 120 बेड पहले से थे, अब 40 नए बेड लगाए गए हैं, इसे और बढ़ाने की जरूरत है. रिम्स की व्यवस्था में और सुधार करने की जरूरत है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हर महीने रिम्स के कई अनुभवी चिकित्सक रिटायर हो रहे हैं, कैसे उन्हें सेवा निवृति के पश्चात भी रिम्स में सेवा का मौका मिलता रहे, इस पर भी सरकार विचार कर रही है.

इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के नव नियुक्त प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि रिम्स के हर विभाग के विस्तारीकरण की जरुरत है. उन्होंने कहा कि रिम्स में मरीजों की भीड़ ज्यादा रहती है, जो भी सुविधाएं सरकार उपलब्ध कराती है वह कम पड़ जाती है. प्रधान सचिव ने कहा कि रिम्स के डॉक्टरों की समस्याओं पर भी सरकार ध्यान देगी. राज्य के सरकारी अस्पतालों को कैसे बेहतर करें इस पर जल्द ही निर्णय लिया जायेगा. गुजरात, केरल में कैसे सरकारी अस्पताल बेहतर कार्य कर रहे हैं, इसका भी आकलन सरकार कर रही है.

कांके विधायक समरी लाल ने भी रिम्स निदेशक सहित डॉ सीबी सहाय के कार्यों की प्रशंसा की. उन्होंने भाजपा विधायक होते हुए भी स्वास्थ्य मंत्री के कार्यों की प्रशंसा की. रिम्स के निदेशक डॉ आर के गुप्ता ने कहा कि अस्पताल के निरीक्षण के दौरान देखा कि ओल्ड इमरजेंसी बंद पड़ा हुआ है, जिसे न्यूरो सर्जरी विभाग का एक्सटेंशन बनाने का निर्णय लिया गया और इसे पूरा कर दिया गया है. अब मरीजों को फर्श पर इलाज से मुक्ति मिलेगी.

ये भी पढ़ेंः

रिम्स में जटिल ऑपरेशन कर युवती को दिया नया जीवन, डॉक्टरों ने सिर और गर्दन के बीच से निकाला तीन किलो का ट्यूमर

रिम्स ने रचा इतिहास, बेहद जटिल ऑपरेशन कर मरीज की बचाई जान, सीएम- स्वास्थ्य मंत्री ने दी शुभकामनाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.