लखनऊ: सिर की गंभीर बीमारी से पीड़ितों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए लोहिया संस्थान में न्यूरो साइंस सेंटर स्थापित किया जा रहा है. न्यूरो सर्जरी विभाग के निर्देशन में सेंटर के संचालन का काम होगा. विभाग में अभी 20 बेड का वार्ड है. साथ ही 10 बेड का आईसीयू है. न्यूरो साइंस सेंटर में स्पेशल यूनिट बनेंगी. इसमें हेड इंजरी, स्पाइन सर्जरी यूनिट व ब्रेन ट्यूमर सर्जरी यूनिट होंगी.
तकरीबन पांच साल से न्यूरो साइंस सेंटर खोलने की कोशिश चल रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट न्यूरो साइंस सेंटर में करीब 200 बेड हैं. इसमें न्यूरो सर्जरी विभाग में 100 बेड व न्यूरोलॉजी में 100 बेड हैं. इनमें 60 बेड आईसीयू के होंगे. चार ऑपरेशन थिएटर व एक डीएसए लैब का प्रावधान है. छह मंजिला भवन बनकर तैयार है. रैंप बनाने का काम भी चल रहा है.
सेंटर में करीब 50 लाख रुपये की गामा नाइफ और 20 लाख रुपये के बेड समेत दूसरे उपकरण आने है. इसके अलावा फार्मेसी, सीटी स्कैन, एक्सरे, पैथोलॉजी समेत दूसरे डायग्नोस्टिक सेवाएं भी शुरू करनी है. न्यूरो साइंस सेंटर में हेड इंजरी, स्पाइन सर्जरी व ब्रेन ट्यूमर सर्जरी यूनिट होंगी.
एनओसी मिलने के बाद कवायद तेज होगी: छह मंजिला भवन को फायर विभाग की एनओसी अभी तक नहीं मिल पाई है. एनओसी मिलने के बाद सेंटर खोलने की कवायद रफ्तार पकड़ सकती है. इसका फायदा सिर की गंभीर बीमारी से पीड़ितों को मिलेगा. वहीं न्यूरो सर्जरी विभाग में चार फैकल्टी व करीब आठ रेजीडेंट डॉक्टर हैं.
रोबोटिक सर्जरी जल्द: संस्थान में जल्द ही रोबिक सर्जरी शुरू की जाएगी. शासन ने मशीनों के लिए करीब 250 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया है. इसमें रोबोटिक खरीद का भी प्रावधान किया गया है.
यह भी पढ़े-लोहिया संस्थान में लगेंगी दो एडवांस सीटी स्कैन, एमआरआई मशीन होगी अपग्रेड, जानिए कितना होगा खर्च? - Lohia Institute in Lucknow