ETV Bharat / state

पेपर लीक में परिवारवाद: टीचर ने अपनी बहू, रिश्तेदारों की लगवाई नौकरी, पटवारी ने पत्नी को एसआई भर्ती में पास करवाया, दोस्तों को बनाया पटवारी - पेपर लीक में परिवारवाद

राजस्थान की भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक करने वाले बदमाशों ने अभ्यर्थियों को पेपर बेचकर लाखों रुपए बटोरे और अपने परिवार के लोगों को भी लीक पेपर मुहैया करवाया. इनमें से कई नौकरी पाने में सफल भी रहे. अब एसओजी एक-एक कर इनकी परतें उधेड़ रही है.

जेईएन भर्ती पेपर लीक
जेईएन भर्ती पेपर लीक
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 4, 2024, 3:10 PM IST

जयपुर. राजस्थान की भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक करने वाले बदमाशों ने अभ्यर्थियों को पेपर बेचकर लाखों रुपए बटोरे और अपने परिवार के लोगों को भी लीक पेपर मुहैया करवाया. इनमें से कई नौकरी पाने में सफल भी रहे. अब एसओजी एक-एक कर इनकी परतें खोल रही है. दरअसल, जूनियर इंजीनियर (जेईएन) भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने वाले गिरोह के बदमाशों के तार अब अन्य भर्ती परीक्षाओं से भी जुड़ते नजर आ रहे हैं.

इस गिरोह में शामिल शिक्षक राजेंद्र कुमार यादव ने अपने बेटे की पत्नी को लीक पर्चा पढ़वाकर लेक्चरर बनवाया. कई अन्य रिश्तेदारों को भी पर्चा मुहैया करवाकर नौकरी लगवाई. जबकि, पटवारी हर्षवर्धन ने पटवारी भर्ती का लीक पेपर अपने दोस्तों को दिया था जिससे उसके कई दोस्त पास होकर पटवारी बन गए. अब इस गिरोह के तार जुड़े होने के चलते एसआई भर्ती-2021 पर भी एसओजी की नजर है. माना जा रहा है कि पेपर लीक गिरोह को लेकर एसओजी आगामी दिनों में कई और खुलासे कर सकती है. एसओजी-एटीएस के एडीजी वीके सिंह का कहना है कि भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ और अनुसंधान जारी है. कई पहलुओं पर काम किया जा रहा है जिसे लेकर जल्द और खुलासे होने की उम्मीद है.

पढ़ें: JEN भर्ती परीक्षा पेपर लीक : जयपुर और दौसा में आरोपियों के ठिकानों पर SOG का छापा

शिक्षक राजेंद्र 9 साल से जुड़ा है गिरोह से: एसओजी की पड़ताल में सामने आया है कि शिक्षक राजेंद्र के बेटे की पत्नी स्कूल लेक्चरर है. उसने भर्ती परीक्षा का पेपर मुहैया करवाकर उसे परीक्षा पास कार्रवाई थी. वह खुद लंबे समय से जयपुर के खातीपुरा की शहीद मेजर दिग्विजय सिंह सुमाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत था. यह नोडल स्कूल है जहां से आसपास की 9 स्कूलों में बोर्ड और प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर भेजे जाते हैं. वह 2011 से सहायक परीक्षा प्रभारी था और 2015 में पेपर लीक करने वाले गिरोह से जुड़ा था.

पत्नी को बनाया एसआई, दोस्तों को पटवारी: जेईएन भर्ती के पेपर लीक मामले में एसओजी के हत्थे चढ़े पटवारी हर्षवर्धन मीणा ने एसआई भर्ती-21 में धांधली कर अपनी पत्नी को लिखित परीक्षा में पास करवा लिया था. इसकी भनक एसओजी को लगने के बाद से हर्षवर्धन की पत्नी फरार है. इससे पहले एसओजी ने डालूराम को एसआई भर्ती में डमी अभ्यर्थी बिठाने के मामले में पकड़ा था. ऐसे में अब एसओजी के शक की सुई एसआई भर्ती परीक्षा पर भी है. इसके अलावा हर्षवर्धन मीणा के तार पटवारी भर्ती के पेपर लीक से भी जुड़ रहे हैं. बताया जा रहा है कि उसने अपने दोस्तों को लीक पेपर देकर उनका चयन करवाया.

पढ़ें: जेईएन भर्ती पेपर लीक: आरोपियों ने काली कमाई से खरीदी प्रॉपर्टी, अवैध संपत्ति पर ED लेगी एक्शन

एसआई भर्ती भी एसओजी ले रडार पर : हर्षवर्धन मीणा की पत्नी के एसआई परीक्षा में पास होने की जानकारी सामने आने से पहले एसओजी ने एसआई भर्ती परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बिठाने का खुलासा किया था. राजस्थान पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे एसआई डालूराम को एसओजी ने दबोचा था. इसके बाद अब एसआई भर्ती परीक्षा भी एसओजी की रडार पर है. इसमें बड़ी संख्या में डमी अभ्यर्थी बिठाने की आशंका के चलते एसओजी सभी अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच कर रही है. इसे लेकर भी आगामी दिनों में बड़ा खुलासा सामने आ सकता है.

रीट में भी सामने आए थे इस तरह के मामले : राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) के पेपर लीक मामले में एसओजी ने पुलिस के कई सिपाहियों को गिरफ्तार किया था. जिनके हाथ लीक पर्चा लगा और यह पर्चा उन्होंने अपनी पत्नी, भाई-बहन और दोस्तों को दिया. कुछ लोगों खुद के लिए भी पेपर का जुगाड़ किया था. रीट पेपर लीक में गिरफ्तार होने वालों में ज्यादातर पुलिस कांस्टेबल और शिक्षक थे.

जयपुर. राजस्थान की भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक करने वाले बदमाशों ने अभ्यर्थियों को पेपर बेचकर लाखों रुपए बटोरे और अपने परिवार के लोगों को भी लीक पेपर मुहैया करवाया. इनमें से कई नौकरी पाने में सफल भी रहे. अब एसओजी एक-एक कर इनकी परतें खोल रही है. दरअसल, जूनियर इंजीनियर (जेईएन) भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने वाले गिरोह के बदमाशों के तार अब अन्य भर्ती परीक्षाओं से भी जुड़ते नजर आ रहे हैं.

इस गिरोह में शामिल शिक्षक राजेंद्र कुमार यादव ने अपने बेटे की पत्नी को लीक पर्चा पढ़वाकर लेक्चरर बनवाया. कई अन्य रिश्तेदारों को भी पर्चा मुहैया करवाकर नौकरी लगवाई. जबकि, पटवारी हर्षवर्धन ने पटवारी भर्ती का लीक पेपर अपने दोस्तों को दिया था जिससे उसके कई दोस्त पास होकर पटवारी बन गए. अब इस गिरोह के तार जुड़े होने के चलते एसआई भर्ती-2021 पर भी एसओजी की नजर है. माना जा रहा है कि पेपर लीक गिरोह को लेकर एसओजी आगामी दिनों में कई और खुलासे कर सकती है. एसओजी-एटीएस के एडीजी वीके सिंह का कहना है कि भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ और अनुसंधान जारी है. कई पहलुओं पर काम किया जा रहा है जिसे लेकर जल्द और खुलासे होने की उम्मीद है.

पढ़ें: JEN भर्ती परीक्षा पेपर लीक : जयपुर और दौसा में आरोपियों के ठिकानों पर SOG का छापा

शिक्षक राजेंद्र 9 साल से जुड़ा है गिरोह से: एसओजी की पड़ताल में सामने आया है कि शिक्षक राजेंद्र के बेटे की पत्नी स्कूल लेक्चरर है. उसने भर्ती परीक्षा का पेपर मुहैया करवाकर उसे परीक्षा पास कार्रवाई थी. वह खुद लंबे समय से जयपुर के खातीपुरा की शहीद मेजर दिग्विजय सिंह सुमाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत था. यह नोडल स्कूल है जहां से आसपास की 9 स्कूलों में बोर्ड और प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर भेजे जाते हैं. वह 2011 से सहायक परीक्षा प्रभारी था और 2015 में पेपर लीक करने वाले गिरोह से जुड़ा था.

पत्नी को बनाया एसआई, दोस्तों को पटवारी: जेईएन भर्ती के पेपर लीक मामले में एसओजी के हत्थे चढ़े पटवारी हर्षवर्धन मीणा ने एसआई भर्ती-21 में धांधली कर अपनी पत्नी को लिखित परीक्षा में पास करवा लिया था. इसकी भनक एसओजी को लगने के बाद से हर्षवर्धन की पत्नी फरार है. इससे पहले एसओजी ने डालूराम को एसआई भर्ती में डमी अभ्यर्थी बिठाने के मामले में पकड़ा था. ऐसे में अब एसओजी के शक की सुई एसआई भर्ती परीक्षा पर भी है. इसके अलावा हर्षवर्धन मीणा के तार पटवारी भर्ती के पेपर लीक से भी जुड़ रहे हैं. बताया जा रहा है कि उसने अपने दोस्तों को लीक पेपर देकर उनका चयन करवाया.

पढ़ें: जेईएन भर्ती पेपर लीक: आरोपियों ने काली कमाई से खरीदी प्रॉपर्टी, अवैध संपत्ति पर ED लेगी एक्शन

एसआई भर्ती भी एसओजी ले रडार पर : हर्षवर्धन मीणा की पत्नी के एसआई परीक्षा में पास होने की जानकारी सामने आने से पहले एसओजी ने एसआई भर्ती परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बिठाने का खुलासा किया था. राजस्थान पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे एसआई डालूराम को एसओजी ने दबोचा था. इसके बाद अब एसआई भर्ती परीक्षा भी एसओजी की रडार पर है. इसमें बड़ी संख्या में डमी अभ्यर्थी बिठाने की आशंका के चलते एसओजी सभी अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच कर रही है. इसे लेकर भी आगामी दिनों में बड़ा खुलासा सामने आ सकता है.

रीट में भी सामने आए थे इस तरह के मामले : राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) के पेपर लीक मामले में एसओजी ने पुलिस के कई सिपाहियों को गिरफ्तार किया था. जिनके हाथ लीक पर्चा लगा और यह पर्चा उन्होंने अपनी पत्नी, भाई-बहन और दोस्तों को दिया. कुछ लोगों खुद के लिए भी पेपर का जुगाड़ किया था. रीट पेपर लीक में गिरफ्तार होने वालों में ज्यादातर पुलिस कांस्टेबल और शिक्षक थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.