करनाल: जिले के थाना मुनक क्षेत्र में 3 और 4 अक्टूबर की दरमियान रात को हुई एक शख्स की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को सोनीपत से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को बुधवार को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. जांच में पता चला है कि आरोपी अपनी मामी से प्रेम करता था, इसलिए उसने मामा को मौत के घाट उतार दिया.
सुरंग से बरामद हुई लाश : जांच अधिकारी उप निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि जिले के थाना मुनक में चार अक्टूबर को एक शख्स ने अपने भाई संजीत के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में कहा गया था कि दो दिनों से संजीत लापता है. वह घर नहीं आ रहा है. इस पर पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की, घर से थोड़ी ही दूरी पर संजीत की लाश गन्ने के खेत में बनी एक सुरंग से बरामद हुई थी. इस मामले में करनाल पुलिस ने आरोपी भांजे अमित को कैथल नहर के करीब विश्वकर्मा चौक से गिरफ्तार कर लिया.
पत्नी अभी भी फरार: जांच अधिकारी उप निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि आरोपी अमित ने पहले अपने मामा संजीत का गला दबाकर हत्या की थी. फिर उसने उसके शव को छिपाने के लिए संजीत के घर के करीब गन्ने के खेत में बनी एक कुएं में लाश को डाल दिया था. पुलिस ने बताया है कि संजीत की पत्नी भी इस मामले में फिलहाल फरार चल रही है, उसे भी बहुत जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढे़ें: ब्यूटी पार्लर पर गई लड़की हुई लापता, परिजनों ने किया हंगामा, नागक्षेत्र सरोवर से मिला शव