बालोतरा. जिले के समदड़ी थाना इलाके में 3 दिन पहले एक नाबालिग किशोर के साथ हुए कुकर्म के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
समदड़ी थानाधिकारी गीता कुमारी ने बताया कि 22 मई को टेलीफोन के जरिए सूचना मिली थी कि एक नाबालिग किशोर के साथ कुकर्म की घटना हुई है. इसके बाद मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना कर करवाई शुरू की गई. पुलिस के अनुसार नाबालिग किशोर अपने पिता के साथ गांव में रात्रि जागरण पर गया हुआ था. जहां पर किशोर को अकेला सोता देख पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने कुकर्म की घटना को अंजाम दे डाला. जिससे नाबालिग किशोर अंदरूनी चोटें आई. जिस वजह से वह खून से लथपथ हो गया.
पढ़ें: मेला दिखाने के नाम पर 9 वर्षीय बालक से कुकर्म, आरोपी गिरफ्तार
नाबालिग को इस हालत में देखकर परिजनों ने जब पूछा, तो उसने आपबीती बताई. इस घटना के बाद परिजन नाबालिग को अस्पताल लेकर पहुंचे और उसके बाद समदड़ी थाने में रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया. समदड़ी थाना पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की और किशोर का समदड़ी के अस्पताल में मेडिकल करवाया. समदडी थानाधिकारी गीता कुमारी ने बताया कि उक्त मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शनिवार को आरोपी अनिल पुत्र सुरेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया.