ETV Bharat / state

'ऐसा लग रहा जैसे परिवार का ही सदस्य मुख्यमंत्री बन रहा हो...',आतिशी के पड़ोसियों ने मनाया जश्न - Atishi name finalized as CM - ATISHI NAME FINALIZED AS CM

Atishi name finalized as CM: दिल्ली के सीएम के रूप में आतिशी का नाम फाइनल होने के बाद उनके पड़ोसियों ने जश्न मनाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अब तेजी से विकास होगा. जानिए उन्होंने और क्या कहा..

आतिशी का नाम मुख्यमंत्री के लिए तय किए जाने पर पड़ोसियों ने जताई खुशी
आतिशी का नाम मुख्यमंत्री के लिए तय किए जाने पर पड़ोसियों ने जताई खुशी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 18, 2024, 10:45 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी को मुख्यमंत्री बनाए जाने के ऐलान के बाद मंगलवार को आतिशी के कालकाजी स्थित घर के बाहर उनके पड़ोसियों ने जमकर जश्न मनाया. इस दौरान उन लोगों ने खुशी जताते हुए कहा कि अब कालकाजी में भी विकास के नए काम होंगे.

परिवार का सदस्य ही मुख्यमंत्री: इस दौरान आतिशी के पड़ोसी अनिल गुप्ता ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है. ऐसा लग रहा है कि हमारे परिवार का ही सदस्य मुख्यमंत्री बनने जा रहा है. वह मेरी बिल्डिंग की टॉप फ्लोर पर रहती हैं और उनका स्वभाव बहुत अच्छा है. वह हमारे सुख दुख में हमेशा साथ रही हैं. इतना ही नहीं विधायक होने के नाते वह क्षेत्र में काम होने पर जरूर आती हैं.

और तेजी से होगा विकास: वहीं, अनुज अरोड़ा ने कहा कि जब हमें यह पता चला कि वह दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं, तो हमें काफी खुशी हुई. उन्होंने हमारे क्षेत्र में काफी डेवलपमेंट किया है और अब उनके मुख्यमंत्री बनने पर क्षेत्र का और विकास होगा. उनके अलावा राजेश अरोड़ा ने बताया कि अब इससे बड़ी खुशी की बात क्या होगी की कालकाजी की विधायक, मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं.

यह भी पढ़ें- न घर न जमीन, कितनी प्रॉपर्टी की मालकिन हैं आतिशी, जानकर रह जाएंगे हैरान

नई सरकार बनाने का पेश किया दावा: बता दें कि जमानत मिलने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया था. मंगलवार को उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. वहीं, विधायक दल की बैठक में आतिशी का नाम फाइनल हुआ. केजरीवाल के मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद आतिशी ने नई सरकार बनाने का दावा पेश किया है.

यह भी पढ़ें- LG ने झंडा नहीं फहराने दिया; केजरीवाल ने बनाया सीएम, जानें आतिशी के CM बनने की इनसाइड स्टोरी

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी को मुख्यमंत्री बनाए जाने के ऐलान के बाद मंगलवार को आतिशी के कालकाजी स्थित घर के बाहर उनके पड़ोसियों ने जमकर जश्न मनाया. इस दौरान उन लोगों ने खुशी जताते हुए कहा कि अब कालकाजी में भी विकास के नए काम होंगे.

परिवार का सदस्य ही मुख्यमंत्री: इस दौरान आतिशी के पड़ोसी अनिल गुप्ता ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है. ऐसा लग रहा है कि हमारे परिवार का ही सदस्य मुख्यमंत्री बनने जा रहा है. वह मेरी बिल्डिंग की टॉप फ्लोर पर रहती हैं और उनका स्वभाव बहुत अच्छा है. वह हमारे सुख दुख में हमेशा साथ रही हैं. इतना ही नहीं विधायक होने के नाते वह क्षेत्र में काम होने पर जरूर आती हैं.

और तेजी से होगा विकास: वहीं, अनुज अरोड़ा ने कहा कि जब हमें यह पता चला कि वह दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं, तो हमें काफी खुशी हुई. उन्होंने हमारे क्षेत्र में काफी डेवलपमेंट किया है और अब उनके मुख्यमंत्री बनने पर क्षेत्र का और विकास होगा. उनके अलावा राजेश अरोड़ा ने बताया कि अब इससे बड़ी खुशी की बात क्या होगी की कालकाजी की विधायक, मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं.

यह भी पढ़ें- न घर न जमीन, कितनी प्रॉपर्टी की मालकिन हैं आतिशी, जानकर रह जाएंगे हैरान

नई सरकार बनाने का पेश किया दावा: बता दें कि जमानत मिलने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया था. मंगलवार को उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. वहीं, विधायक दल की बैठक में आतिशी का नाम फाइनल हुआ. केजरीवाल के मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद आतिशी ने नई सरकार बनाने का दावा पेश किया है.

यह भी पढ़ें- LG ने झंडा नहीं फहराने दिया; केजरीवाल ने बनाया सीएम, जानें आतिशी के CM बनने की इनसाइड स्टोरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.