बेतिया: बिहार के बेतिया की घटना ने एक बार फिर से बच्चियों की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं. ज्यादातर बच्चियों का शोषण उनके अपने घर में होता है और शोषण करने वाला शख्स जान पहचान वाला या रिश्तेदार होता है. ऐसा ही एक और मामला सामने आया है. एक 13 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम उसके घर में दिया गया है.
नाबालिग से चाचा ने किया दुष्कर्म: नाबालिग घर पर अकेली थी, इसका फायदा उठाकर पड़ोसी ने घर में घुसकर बच्ची के साथ दुष्कर्म किया है. परिजन जब घर वापस आए तो बच्ची ने उन्हें पूरी घटना की जानकारी दी. जिसके बाद पीड़िता के परिजनों ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.
आरोपी चाचा गिरफ्तार: घटना जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव की है, जहां एक 13 वर्षीय नाबालिग के साथ गांव के ही 45 साल के पड़ोसी सिपाही सहनी ने घर में घुसकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. आरोपी रिश्ते में बच्ची का चाचा लगता है. परिजनों के आवेदन पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या कहना है थाना प्रभारी का: मझौलिया थाना प्रभारी अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि "नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया गया है और पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है."