नई दिल्ली/गाजियाबाद: भोजपुरी गायक नेहा सिंह राठौर का उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के समय व्यंग्य गीत यूपी में का बा' काफी सुर्खियों में रहा था. अपने गाने में राजनीतिक और सामजिक मुद्दों को लेकर मजाकिया अंदाज में सरकार पर कटाक्ष के लिए जानी जाने वाली नेहा सिंह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी की सरकार और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने तंज कसते हुए नया गाना गाया है. नेहा सिंह राठौर ने ट्विटर और फेसबुक पर इसे शेयर किया है. हालांकि अभी गाना पूरा नहीं है.
नेहा सिंह राठौर ने अपने व्यंग्य गीत में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास का भी जिक्र किया है. दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली में ठेके खोले जाने पर भी कटाक्ष किया है. गाने के माध्यम से नेहा सिंह ने दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण पर भी जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों को घेरा है. वीडियो में नेहा सिंह कह रही हैं कि गाना तैयार है लेकिन अभी पूरी तरह से प्रेक्टिस नहीं की है.
दिल्ली में का बा..! Part 1 pic.twitter.com/YWbhZykSrT
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) November 23, 2024
नेहा सिंह राठौर वीडियो में बता रही हैं कि रिसर्च करने के बाद मुद्दों को गाने में शामिल किया गया है. उन्होंने दिल्ली की जनता से पूछा है कि ऐसे कौन से और मुद्दे जोड़ने हैं. दिल्ली के लोग सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी समस्याएं साझा कर सकते हैं. नेहा सिंह राठौर के मुताबिक दिल्ली में का बा' के पहले पार्ट की रिकॉर्डिंग प्रक्रिया में है. यदि लोग दिल्ली के अन्य मुद्दे उनके साथ साझा करते हैं तो वह पार्ट 2 भी तैयार करेंगे. दिल्ली बड़ा राज्य है एक से डेढ़ मिनट के गीत में सभी मुद्दे तो शामिल नहीं कर पाएंगे.
दिल्ली में का बा..! Part 1 pic.twitter.com/YWbhZykSrT
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) November 23, 2024
आप को बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान दिल्ली की उत्तरी पूर्वी लोकसभा में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कन्हैया कुमार के लिए नेहा सिंह राठौर ने चुनाव प्रचार किया था और जनसभाओं को संबोधित भी किया था. इस दौरान उन्होंने लोगों को पिछले 10 सालों में बढ़ी महंगाई और बेरोजगारी की बात की. अपने गीतों के माध्यम से बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे को उठाते हुए नेहा सिंह राठौड़ ने कन्हैया कुमार के लिए वोट की अपील की थी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में बीजेपी निकालेगी परिवर्तन यात्रा, विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी पार्टी