जौनपुर: यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 में बड़ी लापरवाही सामने आई है. इंटर के 12 छात्रों को सामान्य हिंदी के स्थान पर हिंदी का प्रश्न पत्र वितरित कर दिया गया. इस पर छात्रों ने जिम्मेदार टीचर्स के खिलाफ जिला प्रशासन से शिकायत की है. हालांकि कॉलेज प्रिंसिपल का कहना है कि उनसे किसी छात्र ने कोई शिकायत नहीं की है. यह मामला मीडिया कर्मियों द्वारा ही संज्ञान में आया है.
जिले में यूपी बोर्ड को परीक्षाएं चल रही है. परीक्षा दे रहे 12 छात्रों को सामान्य हिंदी के स्थान पर हिंदी का पेपर दे दिया गया. छात्रों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर शिकायत की है. कॉलेज इमलो पांडे पट्टी इंटरमीडिएट का परीक्षा केंद्र रजा डीएम शिया इंटर कॉलेज में गया है. जहां पर गुरुवार को दूसरी पाली में सामान्य हिंदी की परीक्षा थी.
विद्यालय के कुछ बच्चों को कक्ष संख्या 07 में सामान्य हिंदी की जगह हिंदी का प्रश्न पत्र वितरित कर दिया गया. बच्चों का आरोप है कि हम लोगों ने तत्काल इसकी शिकायत कक्ष निरीक्षक से की तो उन्होंने प्रश्न पत्र बदलने के बजाय हम लोगों को डांटकर बैठा दिया. जिसके चलते हम लोग अपने विषय का पेपर नहीं दे पाए. आज सुबह हम लोगों ने अपने कॉलेज के प्रिंसिपल को यह जानकारी दी, तो कॉलेज के टीचर ने जिलाधिकारी ऑफिस पहुंच कर शिकायत की.
बच्चो को लेकर शिकायत करने गए स्कूल के शिक्षक डॉ. चन्द्रसेन यादव ने बताया कि हमारे बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ होने की शिकायत विभाग को देने के साथ जिला प्रशासन से भी की गई है. शिकायत करके इन छात्रों की पुनः परीक्षा दिलाने की मांग की गई है. वहीं छात्रों का कहना है कि गलत पेपर मिलने के चलते हम लोगों की परीक्षा सही नहीं हो पाई. जिला प्रशासन से मांग है कि पेपर दोबारा कराया जाए.
ये भी पढ़ेंः यूपी बोर्ड परीक्षाः हेलो गुरूजी! सालभर पढ़ाई नहीं की है, पास होने का कोई मंत्र बताइए