दुर्ग: नीट का रिजल्ट आने के बाद पूरे देश भर के स्टूडेंटस में आक्रोश देखने को मिल रहा है. देशभर के स्टूडेंट्स रिजल्ट का विरोध कर रहे हैं. साथ ही फिर से एग्जाम की मांग कर रहे हैं. अब इन स्टूडेंट्स को कांग्रेस का साथ मिला है. कांग्रेस विधायक देवेन्द्र यादव ने मामले में छात्रों को न्याय दिलाने की बात कही है. साथ ही सीबीआई जांच की मांग की है.
स्टूडेंट्स को मिला कांग्रेस का सपोर्ट: दरअसल, सोमवार को भिलाई नगर विधायक और प्रदेश प्रवक्ता देवेंद्र यादव ने सेक्टर 5 कार्यालय में नीट एग्जाम को लेकर मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि, "नीट एग्जाम के बाद पूरे देश में स्टूडेंट अलग-अलग राज्यों में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों का आरोप है कि 720 में 719 नंबर दे दिया गया है. लोगों के मन में शंका है. कई छात्रों का आरोप है कि एक ही इंस्टिट्यूट के बच्चे टॉप कर रहे हैं. इस रिजल्ट से आशंका जताया जा रहा है कि कहीं ना कहीं पेपर लीक हुआ है.
कांग्रेस पार्टी राज्यपाल से मिलने का समय मांग रही है, लेकिन तीन दिन बीत गया है. अब तक मिलने का समय नहीं दिया गया है. हम छत्तीसगढ़ के जितने भी छात्र हैं. उनको न्याय दिलाना चाहते हैं. नीट एग्जाम वाली संस्था कहीं ना कहीं छात्रों के भविष्य के साथ ठग की है. हम इस मामले में सीबीआई जांच की मांग करते हैं. -देवेंद्र यादव, विधायक, भिलाई नगर
बता दें कि इस बार नीट एग्जाम का रिजल्ट सवालों के घेरे में स्टूडेंट्स का कहना है कि कई बच्चों को मनमाना नंबर दिया गया है. पेपर लीक हुई है. स्टूडेंट्स जांच की मांग कर रहे हैं. साथ ही मामले में कांग्रेस की एंट्री हुई है. कांग्रेस विधायक देवेन्द्र यादव ने सीबीआई जांच की मांग की है.