कोटा: मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड काउंसलिंग राउंड-2 की सीट-मैट्रिक्स जारी कर दी गई है. इस सीट-मैट्रिक्स में बड़ी हुई एमबीबीएस सीटों की संख्या ने पात्र कैंडिडेट की उम्मीदों को पंख लगा दिए हैं. इसके अनुसार गवर्नमेंट एमबीबीएस सीटों की संख्या में रिकॉर्ड 39 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. गवर्नमेंट एमबीबीएस सीटों की संख्या 384 से बढ़कर 534 हो गई है.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि गवर्नमेंट एमबीबीएस सीटों की संख्या में यह बढ़ोतरी बांसवाड़ा, बारां, सवाई माधोपुर व नागौर के गवर्नमेंट मेडिकल संस्थानों को लेटर का परमिशन (एलओपी) व गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज झुंझुनू में सीटों की संख्या में बढ़ोतरी के कारण हुई है. ऐसे में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बांसवाड़ा, बारां, नागौर और सवाई माधोपुर में 33-33 सीटें बढ़ाई गईं हैं, जबकि पहले राउंड में झुंझुनू में 50 सीटों पर ही प्रवेश दिया गया था.
इनमें बढ़ोतरी करते हुए अब 50 और सीटें बढ़ाई हैं, जिनमें से सरकारी सीट 18 इस काउंसलिंग में जोड़ दी गई है. ऐसे में कुल मिलाकर 150 सरकारी एमबीबीएस सीटों की बढ़ोतरी इस काउंसलिंग में हुई है, जिन पर काफी कम फीस पर एडमिशन होने हैं. ऐसे में दूसरे राउंड की शुरुआत में जारी की गई सीट मैट्रिक्स के अनुसार 384 सीट्स ही एमबीबीएस की सरकारी थी, लेकिन अब 150 बढ़ाने के बाद यह संख्या 534 हो गई है.
देव शर्मा ने बताया कि राउंड-2 के लिए एमबीबीएस सीटों की संख्या 1919 से बढ़कर 2285 हो चुकी है. इसमें गवर्नमेंट एमबीबीएस सीटों 534, प्राइवेट 890, मैनजमेंट 485 व एनआरआई 376 है. आपको बता दें कि दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 17 सितंबर से, चॉइस फिलिंग 24 सितंबर तक व सीट अलॉटमेंट 27 सितंबर को जारी होगा.