कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस एग्जाम (नीट यूजी 2024) के लिए शुरू किए गए आवेदन के तहत अब तक 6.5 लाख अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. साथ ही कुछ अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन में मोबाइल नंबर वेरीफाई करने में दिक्कत भी आ रही है. कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि रजिस्ट्रेशन वेबसाइट या सर्वर पर ट्रैफिक ज्यादा होने के चलते कुछ देर समस्या आ जाती है.
छात्रों को हो रही परेशानी : पारिजात मिश्रा का कहना है कि एक साथ हजारों की संख्या में अभ्यर्थी आवेदन करते हैं. एक आवेदन करने में भी काफी समय लगता है. सर्वर पर ट्रैफिक ज्यादा होने के चलते मोबाइल नंबर वन टाइम पासवर्ड के जरिए वेरीफाई होने में कुछ समय लग जाता है. जब वन टाइम पासवर्ड अभ्यर्थियों के दो से तीन ट्राई करने पर नहीं आएं, तो वह रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को कुछ देर बाद करें. उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी मोबाइल नंबर वेरीफाई वन टाइम पासवर्ड के जरिए नहीं होने पर परेशान न हों.
5 मई को होगी परीक्षा : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को नीट यूजी के रजिस्ट्रेशन शुरू किए हुए 10 दिन हुए हैं. इन 10 दिनों में ही 6.5 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन कर दिए हैं. औसत प्रतिदिन 65000 आवेदन हो रहे हैं. हालांकि साल 2023 में 20.87 लाख अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया था. 20.38 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. इस बार रजिस्ट्रेशन की संख्या बढ़कर 22 लाख से ज्यादा हो सकती है. नीट यूजी का रजिस्ट्रेशन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 9 मार्च तक जारी रखेगी. परीक्षा 5 मई को ऑफलाइन देश भर के 500 से ज्यादा शहरों में आयोजित की जाएगी.