कोटा: राजस्थान स्टेट की 85 फीसदी एमबीबीएस व बीडीएस सीटों पर प्रवेश पहले से घोषित कार्यक्रम के अनुसार सीट मैट्रिक्स जारी कर दी गई है. इस जारी की गई सीट मैट्रिक्स के अनुसार राजस्थान राज्य में राउंड-2 के तहत 1919 एमबीबीएस सीटें ही आवंटन की जानी हैं. राउंड-2 की एमबीबीएस सीट-मैट्रिक्स के एनालिसिस के आधार पर कहा जा सकता है कि सीटों की संख्या का 63 फीसदी काउंसलिंग राउंड 1 के तहत आवंटित कर दिया गया है. राउंड-2 के तहत शेष 37 फीसदी सीटों का आवंटन किया जाना है.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि राजस्थान राज्य में कुल गवर्नमेंट एमबीबीएस सीटों की संख्या 2071 थी. इनमें से राउंड-2 के तहत आवंटन में महज 384 गवर्नमेंट एमबीबीएस सीटें ही उपलब्ध है. सीट मैट्रिक्स के अनुसार 82 फीसदी यानी 1687 गवर्नमेंट एमबीबीएस सीटों का आवंटन तो राउंड-1 के तहत हो चुका है. राउंड-2 के तहत केवल 18 फीसदी गवर्नमेंट एमबीबीएस सीटें ही आवंटित की जानी हैं.
मैनेजमेंट कोटा में 799 सीट्स में 48 फीसदी 562 सीट भर गई है, जबकि 337 सीट खाली है. एनआरआई कैटेगरी में 385 सीट थी, इनमें से महज 20 फीसदी यानी 77 सीट ही भरी है, जबकि 80 फीसदी यानी 308 सीट अभी है. प्राइवेट एमबीबीएस सीट्स की बात की जाए तो 1049 में से 54 फीसदी 1059 भर गई है, जबकि 890 खाली है.
राउंड वन और राउंड टू में सीट मैट्रिक्स का अंतर :
सीट की कैटेगिरी | राउंड वन की सीट | राउंड वन में आवंटन | राउंड टू में शेष |
गवर्नमेंट | 2071 | 1671 | 384 |
प्राइवेट | 1949 | 1059 | 890 |
मैनेजमेंट | 799 | 562 | 337 |
एनआरआई | 385 | 77 | 308 |
कुल | 5204 | 3285 | 1919 |