रायपुर: बोर्ड परीक्षाओं के बाद आज नीट यूजी परीक्षा 2024 का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रवेश परीक्षा के लिए देशभर के करीब 24 लाख युवाओं और छत्तीसगढ़ के लगभग 43 हजार युवाओं ने आवेदन किया है. आज नीट यूजी परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होगी. एनटीए ने इस परीक्षा के लिए कुछ गाइडलाइन जारी किए हैं, जिसे परीक्षा दिलाने के लिए घर से निकलने से पहले स्टूडेंट्स जरूर पढ़ें.
लगभग 43 हजार युवा देंगे नीट यूजी परीक्षा : मेडिकल प्रवेश परीक्षा (NEET UG 2024) आज 5 मई 2024 को आयोजित है. देशभर के 571 शहरों में दोपहर 2 बजे से लेकर 5.20 बजे तक यह परीक्षा होगी. इस वर्ष नीट यूजी परीक्षा के लिए देशभर से कुल 23,81,833 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है. वहीं छत्तीसगढ़ राज्य के लगभग 43 हजार युवाओं ने इस प्रवेश परीक्षा कते लिए आवेदन किया है.
नीट परीक्षा से इन कोर्सेस में मिलेगा एडमिशन: नीट यूजी परीक्षा के जरिए देश भर के सभी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमस, बीएचएमस, बीयूएमस और अन्य स्नातक मेडिकल कोर्सेज में दाखिला मिलता है.
नीट यूजी परीक्षा के लिए एग्जाम सेंटर में ले जाने होंगे यह दस्तावेज:
- पासपोर्ट आकार की तस्वीर और भरे हुए स्व-घोषणा पत्र के साथ एनईईटी प्रवेश पत्र की एक कॉपी.
- अटेंडेंस शीट में विशिष्ट स्थान पर चिपकाने के लिए एक पासपोर्ट आकार का फोटो.
- एडमिट कार्ड के साथ डाउनलोड किए गए प्रोफार्मा पर सफेद पृष्ठभूमि के साथ एक पास्टपोर्ट आकार (4X6 इंच) का रंगीन फोटो चिपकाएं, जिसे परीक्षा हॉल में पर्यवेक्षक को सौंपना होगा.
- सरकार द्वारा अधिकृत फोटो आईडी प्रूफ जरूर लाएं. जैसे- पैन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर आईडी / पासपोर्ट / आधार कार्ड / राशन कार्ड / फोटो के साथ कक्षा 12वीं का प्रवेश भी मान्य होगा.
- उम्मीदवार अपने नीट एडमिट कार्ड के अलावा ऑरिजनल आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी या अन्य कोई फोटो आईडी प्रूफ भी लाएं.
- जो उम्मीदवार एडमिट कार्ड के साथ डाउनलोड किए गए प्रोफार्मा पर पोस्टकार्ड आकार (4X6) का फोटो चिपकाया हुआ और एक अन्य पासपोर्ट आकार का फोटो साथ नहीं लाएंगे.
- उम्मीदवार अपने साथ पेपर हॉल में एक ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल लेकर जा सकते हैं.
- कैंडिडेट साथ में हेंड सैनिटाइज़र की 50 एमएल की बोतल रख सकते हैं.
इन जरूरी दस्तावेज के बिना किसी भी उम्मीदवार को एग्जाम हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.