कोटा. देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG 2024) के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 फरवरी से शुरू कर दी गई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के आवेदन प्रक्रिया में आधार कार्ड के जरिए विद्यार्थियों का आवेदन करने होंगे. आवेदन के दौरान विद्यार्थियों के मोबाइल नंबर उनके आधार में अपडेट नहीं होने के चलते ओटीपी नहीं पहुंच पा रहा है. इसके चलते वे आवेदन नहीं कर पा रहे हैं.
कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट परिजात मिश्रा का कहना है कि विद्यार्थियों को उनके मोबाइल नंबर अपडेट करने होंगे या फिर पैन कार्ड के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं. जिन विद्यार्थियों के मोबाइल नंबर अपडेट नहीं हैं, वे तत्काल मोबाइल नंबर अपने आधार में अपडेट करवा दें. इसके बिना उन्हें ऑनलाइन आवेदन के दौरान समस्या का सामना करना पड़ सकता है. परिजात मिश्रा ने बताया कि बीते साल शुरुआत के तीन से चार दिनों में ही 2 लाख से ज्यादा आवेदन हो गए थे. इस बार ऐसा नहीं हुआ है. अभी करीब 85000 आवेदन ही अभ्यर्थियों ने किए हैं. हालांकि, बीते साल से ज्यादा आवेदन इस बार होने की उम्मीद है. बीते साल जहां 20.87 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, इस बार यह संख्या बढ़कर 22 लाख के ऊपर जा सकती है. उन्होंने विद्यार्थियों को सलाह दी है कि अंतिम तारीख 9 मार्च है, इससे पहले ही आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण कर लें.
बीते दो साल बढ़े थे 4.72 लाख अभ्यर्थी : पारिजात मिश्रा का कहना है कि बीते 2 सालों में अभ्यर्थियों की संख्या 4.72 लाख बढ़ गई है. साल 2021 में 16,14,777 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इसमें 2,57,565 का इजाफा साल 2022 में हुआ और रजिस्ट्रेशन बढ़कर 1,82,342 हो गया. इसके बाद साल 2023 में 2,15,120 रजिस्ट्रेशन बढ़े. यह रजिस्ट्रेशन बढ़कर 20,87,462 हो गया. इसके अनुसार बीते दो सालों में ही 4,72,685 विद्यार्थी बढ़े हैं. यह इजाफा करीब 30 फ़ीसदी के आसपास हुआ है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार भी रजिस्ट्रेशन में अभ्यर्थियों की संख्या 2 लाख के आसपास बढ़ेगी.
नीट यूजी में कब कितना हुआ रजिस्ट्रेशन
- 2013 में 717127
- 2014 में 579707
- 2015 में 374386
- 2016 में 802594
- 2017 में 1138890
- 2018 में 1326725
- 2019 में 1519375
- 2020 में 1597435
- 2021 में 1614777
- 2022 में 1872343
- 2023 में 2087462