ETV Bharat / state

शिमला में 4098 अभ्यर्थियों ने दिया NEET का एग्जाम - NEET Exam 2024 - NEET EXAM 2024

NEET Exam 2024: एनटीए की ओर से आज रविवार को नीट का एग्जाम करवाया गया. शिमला जिले में भी नीट एग्जाम के लिए 11 केंद्र बनाए गए. इसमें 4098 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया. वहीं, एनटीए द्वारा जारी ड्रेस कोर्ड का पालन न करने वालों को एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं दी गई.

4098 CANDIDATES GAVE NEET EXAM IN SHIMLA
शिमला में नीट एग्जाम (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 5, 2024, 10:13 PM IST

शिमला: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से राष्ट्रीय मेडिकल पात्रता परीक्षा (नीट) रविवार को करवाई गई. प्रदेश भर के सेंटरों के अलावा शिमला जिले में भी नीट की परीक्षा के लिए 11 केंद्र बनाए गए थे. इसमें 4098 छात्रों ने परीक्षा दी. परीक्षा देने के लिए बच्चों और उनके अभिभावकों की परीक्षा केंद्रों के बाहर कतारें देखने को मिली. जहां कड़ी चेकिंग के बाद ही बच्चों को एंट्री मिल रही थी.

4098 CANDIDATES GAVE NEET EXAM IN SHIMLA
नीट एग्जाम के लिए छात्रों के साथ पहुंचे अभिभावक (Etv Bharat)

जारी ड्रेस कोड का पालन न करने वालों को नहीं मिली एंट्री

एनटीए द्वारा नीट में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए ड्रेस कोड जारी किया गया था. इसका पालन न करने पर उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में बैठने नहीं दिया गया. एडमिट कार्ड जारी करने के साथ ही परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए निर्देश जारी किए गए थे. परीक्षा दो बजे से शुरू हुई, जबकि छात्रों को 11 बजे ही परीक्षा केंद्र पहुंचने को कहा गया था.

4098 CANDIDATES GAVE NEET EXAM IN SHIMLA
शिमला में 11 केंद्रों में हुआ नीट एग्जाम (Etv Bharat)

इस बार ये ड्रेस कोड लागू किया गया

छात्र पैंट और आधी बाजू की शर्ट या टी-शर्ट पहनकर ही जा सकते थे. इसके अलावा जिप जेब, बड़े बटन, सेक्विन या कढ़ाई वाले भारी कपड़े शामिल नहीं होने चाहिए. छात्राओं के लिए नीट ड्रेस कोड छात्राओं को ब्रोच, फूल, बैज या जींस पहनकर परीक्षा सेंटर पहुंचने की मनाही थी. छात्राओं को सजावटी सामान जैसे कान के झुमके, नोज पिन, गले का पेंडेंट या हार आदि पहनकर आने की मनाही थी. छात्राएं हल्के रंग की डेनिम पैंट और आधी आस्तीन वाली शर्ट या टी-शर्ट चुन सकती थी. छात्राओं को कुर्ती, लेगिंग और प्लाजो पहनने की अनुमति नहीं थी.

ये भी पढ़ें: नीट की परीक्षा देते डमी कैंडिडेट समेत 6 गिरफ्तार, अभ्यर्थी की जगह परीक्षा दे रहा था Doctor

शिमला: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से राष्ट्रीय मेडिकल पात्रता परीक्षा (नीट) रविवार को करवाई गई. प्रदेश भर के सेंटरों के अलावा शिमला जिले में भी नीट की परीक्षा के लिए 11 केंद्र बनाए गए थे. इसमें 4098 छात्रों ने परीक्षा दी. परीक्षा देने के लिए बच्चों और उनके अभिभावकों की परीक्षा केंद्रों के बाहर कतारें देखने को मिली. जहां कड़ी चेकिंग के बाद ही बच्चों को एंट्री मिल रही थी.

4098 CANDIDATES GAVE NEET EXAM IN SHIMLA
नीट एग्जाम के लिए छात्रों के साथ पहुंचे अभिभावक (Etv Bharat)

जारी ड्रेस कोड का पालन न करने वालों को नहीं मिली एंट्री

एनटीए द्वारा नीट में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए ड्रेस कोड जारी किया गया था. इसका पालन न करने पर उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में बैठने नहीं दिया गया. एडमिट कार्ड जारी करने के साथ ही परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए निर्देश जारी किए गए थे. परीक्षा दो बजे से शुरू हुई, जबकि छात्रों को 11 बजे ही परीक्षा केंद्र पहुंचने को कहा गया था.

4098 CANDIDATES GAVE NEET EXAM IN SHIMLA
शिमला में 11 केंद्रों में हुआ नीट एग्जाम (Etv Bharat)

इस बार ये ड्रेस कोड लागू किया गया

छात्र पैंट और आधी बाजू की शर्ट या टी-शर्ट पहनकर ही जा सकते थे. इसके अलावा जिप जेब, बड़े बटन, सेक्विन या कढ़ाई वाले भारी कपड़े शामिल नहीं होने चाहिए. छात्राओं के लिए नीट ड्रेस कोड छात्राओं को ब्रोच, फूल, बैज या जींस पहनकर परीक्षा सेंटर पहुंचने की मनाही थी. छात्राओं को सजावटी सामान जैसे कान के झुमके, नोज पिन, गले का पेंडेंट या हार आदि पहनकर आने की मनाही थी. छात्राएं हल्के रंग की डेनिम पैंट और आधी आस्तीन वाली शर्ट या टी-शर्ट चुन सकती थी. छात्राओं को कुर्ती, लेगिंग और प्लाजो पहनने की अनुमति नहीं थी.

ये भी पढ़ें: नीट की परीक्षा देते डमी कैंडिडेट समेत 6 गिरफ्तार, अभ्यर्थी की जगह परीक्षा दे रहा था Doctor

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.