ETV Bharat / state

नीमच में रफ्तार का कहर, ट्रक ने पुलिस की गाड़ी सहित 2 वाहनों में मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत - neemuch road accident - NEEMUCH ROAD ACCIDENT

नीमच में शनिवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और लगभग 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, टक्कर मारने वाले ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया है.

NEEMUCH ROAD ACCIDENT
खड़ी पुलिस गाड़ी व पिकअप में बेकाबू ट्रक ने मारी टक्कर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 17, 2024, 1:08 PM IST

नीमच: महू नसीराबाद हाइवे स्थित सगराना घाटी के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक अनियंत्रित ट्रक ने पुलिस के वाहन सहित 2 गाड़ियों में टक्कर मार दी. जिससे 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई और करीब 6 अन्य घायल हो गए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. वहीं मृतकों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस ने टक्कर मारने वाले ट्रक को कब्जे में ले लिया है. जबकि चालक मौके से फरार हो गया है. पुलिस प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

नीमच सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत (ETV Bharat)

बेकाबू ट्रक ने पिकअप और पुलिस की गाड़ी में मारी टक्कर

बता दें कि महू-नसीराबाद हाईवे पर शनिवार की सुबह 5 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 6 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दरअसल, सगराना घाटी के पास नीमच कैंट पुलिस के मोबाइल वाहन द्वारा एक अजमेर की ओर जा रहे पिकअप वाहन को रोक कर पूछताछ की जा रही थी. तभी अचानक तेज़ रफ्तार आए ट्रक ने दोनों वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए.

टक्कर में 3 लोगों की मौके पर मौत

इस घटना में जुबेर कुरैशी निवासी रतलाम, अमजद कुरैशी निवासी गांधी नगर इंदौर और सांवरा भील निवासी नेवड़ की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि पुलिस वाले पिकअप वाहन को रोककर जांच कर रहे थे, उसी समय पीछे आ रहे बेकाबू ट्रक ने पिकअप में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयंकर थी, कि पिकअप आगे खड़ी पुलिस के वाहन से टकरा गई. जिससे पुलिस की गाड़ी चला रहे व्यक्ति मौत हो हई. वहीं पिकअप सवार 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि पिकअप में बैठे 6 लोग गंभीर घायल हो गए.

यहां पढ़ें...

तेज रफ्तार ने ली 4 जानें, पन्ना में कार ने बाइक सवारों को रौंदा, सागर में ट्रक से टक्कर में भाई बहन की मौत

ऑटो से टकराया मोहन यादव का काफिला, कॉनवाय रोककर सीएम ने घायलों को भेजा अस्पताल

घायलों का अस्पताल में इलाज जारी

सभी घायलों को जिला अस्पताल नीमच में भर्ती कराया गया. जहां उनका उपचार किया गया. घायलों में नीमच कैंट थाने में पदस्थ कांस्टेबल मन्नू जाट और वाहन चालक राजेश धाकड़ शामिल हैं. वहीं 4 अन्य घायलों में जुनेद कुरैशी, फैज़ान कुरैशी, इज़रार कुरैशी, शरीफ कुरैशी शामिल हैं. घटना की सूचना मिलते ही नीमच एसपी अंकित जायसवाल, एएसपी नवल सिंह सिसोदिया, सीएसपी अभिषेक रंजन सहित पुलिस अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली.

नीमच: महू नसीराबाद हाइवे स्थित सगराना घाटी के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक अनियंत्रित ट्रक ने पुलिस के वाहन सहित 2 गाड़ियों में टक्कर मार दी. जिससे 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई और करीब 6 अन्य घायल हो गए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. वहीं मृतकों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस ने टक्कर मारने वाले ट्रक को कब्जे में ले लिया है. जबकि चालक मौके से फरार हो गया है. पुलिस प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

नीमच सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत (ETV Bharat)

बेकाबू ट्रक ने पिकअप और पुलिस की गाड़ी में मारी टक्कर

बता दें कि महू-नसीराबाद हाईवे पर शनिवार की सुबह 5 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 6 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दरअसल, सगराना घाटी के पास नीमच कैंट पुलिस के मोबाइल वाहन द्वारा एक अजमेर की ओर जा रहे पिकअप वाहन को रोक कर पूछताछ की जा रही थी. तभी अचानक तेज़ रफ्तार आए ट्रक ने दोनों वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए.

टक्कर में 3 लोगों की मौके पर मौत

इस घटना में जुबेर कुरैशी निवासी रतलाम, अमजद कुरैशी निवासी गांधी नगर इंदौर और सांवरा भील निवासी नेवड़ की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि पुलिस वाले पिकअप वाहन को रोककर जांच कर रहे थे, उसी समय पीछे आ रहे बेकाबू ट्रक ने पिकअप में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयंकर थी, कि पिकअप आगे खड़ी पुलिस के वाहन से टकरा गई. जिससे पुलिस की गाड़ी चला रहे व्यक्ति मौत हो हई. वहीं पिकअप सवार 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि पिकअप में बैठे 6 लोग गंभीर घायल हो गए.

यहां पढ़ें...

तेज रफ्तार ने ली 4 जानें, पन्ना में कार ने बाइक सवारों को रौंदा, सागर में ट्रक से टक्कर में भाई बहन की मौत

ऑटो से टकराया मोहन यादव का काफिला, कॉनवाय रोककर सीएम ने घायलों को भेजा अस्पताल

घायलों का अस्पताल में इलाज जारी

सभी घायलों को जिला अस्पताल नीमच में भर्ती कराया गया. जहां उनका उपचार किया गया. घायलों में नीमच कैंट थाने में पदस्थ कांस्टेबल मन्नू जाट और वाहन चालक राजेश धाकड़ शामिल हैं. वहीं 4 अन्य घायलों में जुनेद कुरैशी, फैज़ान कुरैशी, इज़रार कुरैशी, शरीफ कुरैशी शामिल हैं. घटना की सूचना मिलते ही नीमच एसपी अंकित जायसवाल, एएसपी नवल सिंह सिसोदिया, सीएसपी अभिषेक रंजन सहित पुलिस अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.