ETV Bharat / state

एमसीबी में एनडीआरएफ का मॉकड्रिल, स्कूली बच्चों ने सीखा आपदा से बचने के तरीके - माध्यमिक विद्यालय खोंगापानी

NDRF Mock Drill मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के खोंगापानी में एनडीआरएफ ने मॉकड्रिल किया. यह मॉकड्रिल स्कूली स्टूडेंट्स को आपदा की स्थिति में खुद को सुरक्षित रखने के लिए सक्षम बनाने के लिए किया गया. इस दौरान आपदा से बचने के सभी तरीकों का प्रदर्शन स्कूली बच्चों के सामने किया गया. Manendragarh Chirmiri Bharatpur

ndrf mock drill in manendragarh
एनडीआरएफ का मॉकड्रिल
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 22, 2024, 12:57 PM IST

एनडीआरएफ का मॉकड्रिल

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: जिले के खोंगापानी में एनडीआरएफ द्वारा मॉकड्रिल किया गया. मॉकड्रिल के तहत एक तालाब पर बाढ़ आपदा में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का सफल प्रदर्शन किया गया. यह मॉकड्रिल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोगापानी के स्टूडेंट्स के सामने किया गया. ताकि वे किसी आपदा की स्थिति में खुद को सुरक्षित रख सकें.

स्टूडेंट्स ने सीखे आपदा से बचने के तरीके: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोगापानी के स्कूली स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन बेहद खास रहा. उन्हें आज आकस्मिक आपदा और बाढ़ से निपटने के लिए किए मॉकड्रिल को देखने का मौका मिला. इस दौरान स्कूली छात्रों ने आपदा से निपटने के तरीकों को सीखा. एनडीआरएफ के जवानों ने आपदा के समय व्यक्ति को पानी के भीतर खोजने और उन्हें सुरक्षापूर्वक लाइव बोट तक लाने का भी सफल प्रदर्शन किया.

आपदा में उपयोगी उपकरणों का दिया डेमो: एनडीआरएफ की टीम ने बचाव के दौरान उपयोग होने वाले सभी उपकरणों का डेमो भी दिया. इसमें सही तरीके से लाइफ जैकेट पहनना, डूबते व्यक्ति को तैराक द्वारा बचाना, अंडरवाटर ड्राइविंग एवं पानी के भीतर व्यक्तियों को पता लगाने का भी सफल प्रदर्शन किया गया. इसके अलावा जवानों ने परंपरागत तरीके से निर्मित गांव में उपलब्ध सामानों से बचाव के उपकरण तैयार करने और बचाने के तरीके भी बताए. इस दौरान मोटर बोट, चेन सा आस्का लाइट, फुल बॉडी हार्नेस, लाइफ ब्वॉय, लाइफ जैकेट, स्ट्रेचर, रस्सी, फर्स्ट एड बॉक्स आदि का प्रदर्शन और उपयोग के तरीके बताए गए.

इस संयुक्त मॉकड्रिल में एनडीआरएफ, डीडीआरएफ कोरिया और ओडीआरएफ सूरजपुर के जवान शामिल हुए. इस अवसर पर टीम का नेतृत्व कर रहे अधिकारियों में एनडीआरएफ डिप्टी कमांडेंट कन्हैया योगी, जिला कमांडेंट संजय गुप्ता, एनडीआरएफ सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार, राजीव कुमार मौजूद रहे.

रायपुर मंत्रालय में घुसे ब्लैक कैट कमांडो, मशीन गन लेकर किया सर्च ऑपरेशन
महासमुंद वन विभाग का कमाल, गज यात्रा से हाथी मानव संघर्ष को दी मात, हाथी मेरे साथी का भाव लोगों में आया
गर्मी आने से पहले ही मनेंद्रगढ़ में कोरिया नीर वाटर एटीएम बदहाल, कैसे लोगों की बुझेगी प्यास

एनडीआरएफ का मॉकड्रिल

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: जिले के खोंगापानी में एनडीआरएफ द्वारा मॉकड्रिल किया गया. मॉकड्रिल के तहत एक तालाब पर बाढ़ आपदा में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का सफल प्रदर्शन किया गया. यह मॉकड्रिल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोगापानी के स्टूडेंट्स के सामने किया गया. ताकि वे किसी आपदा की स्थिति में खुद को सुरक्षित रख सकें.

स्टूडेंट्स ने सीखे आपदा से बचने के तरीके: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोगापानी के स्कूली स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन बेहद खास रहा. उन्हें आज आकस्मिक आपदा और बाढ़ से निपटने के लिए किए मॉकड्रिल को देखने का मौका मिला. इस दौरान स्कूली छात्रों ने आपदा से निपटने के तरीकों को सीखा. एनडीआरएफ के जवानों ने आपदा के समय व्यक्ति को पानी के भीतर खोजने और उन्हें सुरक्षापूर्वक लाइव बोट तक लाने का भी सफल प्रदर्शन किया.

आपदा में उपयोगी उपकरणों का दिया डेमो: एनडीआरएफ की टीम ने बचाव के दौरान उपयोग होने वाले सभी उपकरणों का डेमो भी दिया. इसमें सही तरीके से लाइफ जैकेट पहनना, डूबते व्यक्ति को तैराक द्वारा बचाना, अंडरवाटर ड्राइविंग एवं पानी के भीतर व्यक्तियों को पता लगाने का भी सफल प्रदर्शन किया गया. इसके अलावा जवानों ने परंपरागत तरीके से निर्मित गांव में उपलब्ध सामानों से बचाव के उपकरण तैयार करने और बचाने के तरीके भी बताए. इस दौरान मोटर बोट, चेन सा आस्का लाइट, फुल बॉडी हार्नेस, लाइफ ब्वॉय, लाइफ जैकेट, स्ट्रेचर, रस्सी, फर्स्ट एड बॉक्स आदि का प्रदर्शन और उपयोग के तरीके बताए गए.

इस संयुक्त मॉकड्रिल में एनडीआरएफ, डीडीआरएफ कोरिया और ओडीआरएफ सूरजपुर के जवान शामिल हुए. इस अवसर पर टीम का नेतृत्व कर रहे अधिकारियों में एनडीआरएफ डिप्टी कमांडेंट कन्हैया योगी, जिला कमांडेंट संजय गुप्ता, एनडीआरएफ सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार, राजीव कुमार मौजूद रहे.

रायपुर मंत्रालय में घुसे ब्लैक कैट कमांडो, मशीन गन लेकर किया सर्च ऑपरेशन
महासमुंद वन विभाग का कमाल, गज यात्रा से हाथी मानव संघर्ष को दी मात, हाथी मेरे साथी का भाव लोगों में आया
गर्मी आने से पहले ही मनेंद्रगढ़ में कोरिया नीर वाटर एटीएम बदहाल, कैसे लोगों की बुझेगी प्यास
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.