ETV Bharat / state

Delhi NCR के लोगों को पसंद आई नमो भारत रैपिड रेल, अब तक 10 लाख लोगों ने किया सफर - NAMO BHARAT TRAIN - NAMO BHARAT TRAIN

1 million passengers on Namo Bharat: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम ने मंगलवार को कहा कि लगभग छह महीने पहले परिचालन शुरू करने के बाद से वह नमो भारत ट्रेनों पर दस लाख यात्रियों को सेवा प्रदान करने के मील के पत्थर तक पहुंच गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 8, 2024, 9:04 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली एनसीआर के लोगों को नमो भारत अब खूब पसंद आ रही है. नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक नमो भारत में अब तक 10 लाख लोग सफर कर चुके हैं. नमो भारत का संचालन फिलहाल साहिबाबाद से मोदीनगर नॉर्थ के बीच हो रहा है. 34 किलोमीटर के इस कॉरिडोर पर कुल सात आरआरटीएस स्टेशन है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 अक्टूबर 2023 को देश की पहली रैपिड रेल नमो भारत को साहिबाबाद आरटीएस स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर देश को समर्पित किया था. 17 किलोमीटर के पहले फेज में नमो भारत का संचालन साहिबाबाद आरटीएस स्टेशन से दुहाई डिपो के बीच हुआ. पहले फेज का उद्घाटन होने के बाद 21 अक्टूबर से आम लोगों के लिए नमो भारत का संचालन शुरू किया गया. पहले फेस का उद्घाटन होने के बाद शुरुआत में यात्रियों की संख्या नमो भारत में काफी कम रही लेकिन धीरे-धीरे इस संख्या में बढ़ोतरी होनी शुरू हो गई.

एक्स पर एनसीआरटीसी ने लिखा, "हमें यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि हम नमो भारत ट्रेनों पर 1 मिलियन यात्रियों को सेवा देने के मील के पत्थर तक पहुंच गए हैं. हम तेज, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा के माध्यम से लोगों और स्थानों को करीब लाने के लिए समर्पित हैं. धन्यवाद नमो भारत को अपने ट्रांजिट पार्टनर के रूप में चुनने के लिए"

यह भी पढ़ें- दिल्ली: बसपा ने AAP के पुराने नेताओं को टिकट देकर बढ़ाईं मुश्किलें, जानिए कैसे हो सकता है पार्टी को नुकसान

दिल्ली से मेरठ की यात्रा जल्द: 6 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री ने नमो भारत के 17 किलोमीटर के सेकंड फेज का वर्चुअल रूप से उद्घाटन किया था. दूसरे फेज का उद्घाटन होने के बाद नमो भारत की सेवाएं साहिबाबाद से मोदीनगर नॉर्थ आरआरटीएस तक नमो भारत का संचालन हो रहा है. मार्च 2024 के पहले हफ्ते से नमो भारत 34 किलोमीटर के सेक्शन पर संचालित हो रही है. सेकंड फेज के उद्घाटन के बाद नमो भारत में रीडरशिप भी बढ़ी है. नमो भारत की सेवाएं हर 15 मिनट पर यात्रियों के लिए उपलब्ध है. दिल्ली से मेरठ के 82 किलोमीटर लंबे सम्पूर्ण कॉरिडोर को जून 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है.

यह भी पढ़ें- नोएडा में ठगी के शिकार इंजीनियर ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली एनसीआर के लोगों को नमो भारत अब खूब पसंद आ रही है. नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक नमो भारत में अब तक 10 लाख लोग सफर कर चुके हैं. नमो भारत का संचालन फिलहाल साहिबाबाद से मोदीनगर नॉर्थ के बीच हो रहा है. 34 किलोमीटर के इस कॉरिडोर पर कुल सात आरआरटीएस स्टेशन है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 अक्टूबर 2023 को देश की पहली रैपिड रेल नमो भारत को साहिबाबाद आरटीएस स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर देश को समर्पित किया था. 17 किलोमीटर के पहले फेज में नमो भारत का संचालन साहिबाबाद आरटीएस स्टेशन से दुहाई डिपो के बीच हुआ. पहले फेज का उद्घाटन होने के बाद 21 अक्टूबर से आम लोगों के लिए नमो भारत का संचालन शुरू किया गया. पहले फेस का उद्घाटन होने के बाद शुरुआत में यात्रियों की संख्या नमो भारत में काफी कम रही लेकिन धीरे-धीरे इस संख्या में बढ़ोतरी होनी शुरू हो गई.

एक्स पर एनसीआरटीसी ने लिखा, "हमें यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि हम नमो भारत ट्रेनों पर 1 मिलियन यात्रियों को सेवा देने के मील के पत्थर तक पहुंच गए हैं. हम तेज, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा के माध्यम से लोगों और स्थानों को करीब लाने के लिए समर्पित हैं. धन्यवाद नमो भारत को अपने ट्रांजिट पार्टनर के रूप में चुनने के लिए"

यह भी पढ़ें- दिल्ली: बसपा ने AAP के पुराने नेताओं को टिकट देकर बढ़ाईं मुश्किलें, जानिए कैसे हो सकता है पार्टी को नुकसान

दिल्ली से मेरठ की यात्रा जल्द: 6 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री ने नमो भारत के 17 किलोमीटर के सेकंड फेज का वर्चुअल रूप से उद्घाटन किया था. दूसरे फेज का उद्घाटन होने के बाद नमो भारत की सेवाएं साहिबाबाद से मोदीनगर नॉर्थ आरआरटीएस तक नमो भारत का संचालन हो रहा है. मार्च 2024 के पहले हफ्ते से नमो भारत 34 किलोमीटर के सेक्शन पर संचालित हो रही है. सेकंड फेज के उद्घाटन के बाद नमो भारत में रीडरशिप भी बढ़ी है. नमो भारत की सेवाएं हर 15 मिनट पर यात्रियों के लिए उपलब्ध है. दिल्ली से मेरठ के 82 किलोमीटर लंबे सम्पूर्ण कॉरिडोर को जून 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है.

यह भी पढ़ें- नोएडा में ठगी के शिकार इंजीनियर ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.