ETV Bharat / state

NCERT की पुस्तक में चैप्टर पर बोले शिक्षा मंत्री, इसे हटाने के लिए लिखेंगे पत्र - NCERT Controversy - NCERT CONTROVERSY

एनसीईआरटी की किताबों में पढ़ाया जा रहा शराब व धूम्रपान. शिक्षा मंत्री दिलावर बोले- इसे हटाने के लिए लिखेंगे पत्र, मांगी रिपोर्ट.

NCERT Controversy
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 5, 2024, 6:08 PM IST

बीकानेर: एनसीईआरटी की कक्षा 8वीं की पुस्तक की चैप्टर में पढ़ाए जा रहे विषयों में सभ्यता और संस्कृति के विपरीत पाठ का मामला सामने आने के बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि इस तरह का एक अध्याय का मामला सामने आया है. इसको लेकर वह जल्द ही एनसीईआरटी को पत्र लिखकर उसे हटवाएंगे. शनिवार को बीकानेर के दौरे आए मंत्री मदन दिलावर ने बीकानेर के डूंगर कॉलेज में गांधी संस्थागत वन क्षेत्र के आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत में ये बात कही. मामला सामने आने के बाद दिलावर ने इसको लेकर रिपोर्ट मांगी है.

थर्ड ग्रेड का ट्रांसफर नहीं होता : इस दौरान मंत्री दिलावर से थर्ड ग्रेड शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कर दिया कि थर्ड ग्रेड शिक्षकों का ट्रांसफर नहीं होता, बल्कि उनके जिलों में डेपुटेशन होता है, क्योंकि दूसरे जिलों में जाने से उनकी सीनियरिटी खत्म हो जाती है. इसलिए थर्ड ग्रेड शिक्षक भी ऐसा नहीं चाहते.

पढ़ें : NCERT की किताबों में पढ़ाया जा रहा शराब व धूम्रपान, शिक्षाविद नाराज, शिक्षा मंत्री दिलावर ये बोले - NCERT Books

शिक्षा में गुणवत्ता को लेकर प्रयास जारी : इस दौरान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि प्रदेश में गुणवत्तायुक्त शिक्षा को लेकर नवाचार के साथ उनके प्रयास जारी हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले दिनों शिक्षा विभाग ने एक ही दिन में 7 करोड़ पेड़ लगाए थे और अब तक केवल पौधारोपण होता था, लेकिन उन्होंने 200 पेड़ पर एक रखवाला नियुक्त करने के आदेश दिए हैं. इससे कम से कम 5 करोड़ पेड़ बड़े होंगे.

बीकानेर: एनसीईआरटी की कक्षा 8वीं की पुस्तक की चैप्टर में पढ़ाए जा रहे विषयों में सभ्यता और संस्कृति के विपरीत पाठ का मामला सामने आने के बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि इस तरह का एक अध्याय का मामला सामने आया है. इसको लेकर वह जल्द ही एनसीईआरटी को पत्र लिखकर उसे हटवाएंगे. शनिवार को बीकानेर के दौरे आए मंत्री मदन दिलावर ने बीकानेर के डूंगर कॉलेज में गांधी संस्थागत वन क्षेत्र के आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत में ये बात कही. मामला सामने आने के बाद दिलावर ने इसको लेकर रिपोर्ट मांगी है.

थर्ड ग्रेड का ट्रांसफर नहीं होता : इस दौरान मंत्री दिलावर से थर्ड ग्रेड शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कर दिया कि थर्ड ग्रेड शिक्षकों का ट्रांसफर नहीं होता, बल्कि उनके जिलों में डेपुटेशन होता है, क्योंकि दूसरे जिलों में जाने से उनकी सीनियरिटी खत्म हो जाती है. इसलिए थर्ड ग्रेड शिक्षक भी ऐसा नहीं चाहते.

पढ़ें : NCERT की किताबों में पढ़ाया जा रहा शराब व धूम्रपान, शिक्षाविद नाराज, शिक्षा मंत्री दिलावर ये बोले - NCERT Books

शिक्षा में गुणवत्ता को लेकर प्रयास जारी : इस दौरान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि प्रदेश में गुणवत्तायुक्त शिक्षा को लेकर नवाचार के साथ उनके प्रयास जारी हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले दिनों शिक्षा विभाग ने एक ही दिन में 7 करोड़ पेड़ लगाए थे और अब तक केवल पौधारोपण होता था, लेकिन उन्होंने 200 पेड़ पर एक रखवाला नियुक्त करने के आदेश दिए हैं. इससे कम से कम 5 करोड़ पेड़ बड़े होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.