ETV Bharat / state

एनसीबी की टीम ने चतरा में की छापेमारी, अफीम तस्कर को दबोचा - NCB raid in Chatra - NCB RAID IN CHATRA

NCB raid in Chatra. चतरा में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने छापेमारी कर अफीम तस्कर रामू साव को गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम रामू को गिरफ्तार कर अपने साथ रांची ले गई है.

NCB RAID IN CHATRA
गिरफ्तार आरोपी रामू साव (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 20, 2024, 10:38 AM IST

चतरा: गृह विभाग के निरोधात्मक कार्रवाई के तहत नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने गुरुवार को चतरा में बड़ी कार्रवाई की है. एनसीबी की टीम सदर थाना पुलिस के सहयोग से चतरा के अफीम कारोबारी रामू साव को गिरफ्तार कर अपने साथ रांची ले गई. गिरफ्तार तस्कर रामू साव सदर थाना क्षेत्र के रामटुंडा गांव का रहने वाला है. फिलहाल वह शहर के जतराहीबाग इलाके में घर बनाकर रह रहा था.

कारोबारी रामू साव की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि एनसीबी की टीम चतरा आई थी. टीम ने शहर के जतराहीबाग स्थित आवास से रामू साव को गिरफ्तार किया और अपने साथ रांची ले गई. उन्होंने बताया कि नशे के कारोबार को जड़ से समाप्त करने के उद्देश्य से गृह विभाग के आदेश पर एनसीबी की टीम निरोधात्मक कार्रवाई करती है. इस कार्रवाई के तहत नशे का कारोबार करने वाले पेशेवर कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाती है.

सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि रामू साव के विरुद्ध पूर्व में अफीम कारोबार से संबंधित कई मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं. इसके पास से पहली भी अफीम की बड़ी खेप बरामद हुई थी. जिसके आधार पर इसके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई है. चतरा के कई और अफीम और ब्राउन शुगर के कारोबारी एनसीबी के रडार पर हैं.

रामू साव की गिरफ्तारी के बाद एनसीबी की टीम ने शहर के लाइन मोहल्ला में एक और अफीम के पेशेवर बड़े कारोबारी के घर में भी छापेमारी की. हालांकि इस दौरान अफीम तस्कर एनसीबी की टीम को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा. कहा जा रहा है कि एनसीबी की टीम के पास चतरा के सभी बड़े अफीम कारोबारी की एक लंबी लिस्ट है. एक एक कर सभी के विरुद्ध कार्रवाई होना निश्चित है.

चतरा: गृह विभाग के निरोधात्मक कार्रवाई के तहत नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने गुरुवार को चतरा में बड़ी कार्रवाई की है. एनसीबी की टीम सदर थाना पुलिस के सहयोग से चतरा के अफीम कारोबारी रामू साव को गिरफ्तार कर अपने साथ रांची ले गई. गिरफ्तार तस्कर रामू साव सदर थाना क्षेत्र के रामटुंडा गांव का रहने वाला है. फिलहाल वह शहर के जतराहीबाग इलाके में घर बनाकर रह रहा था.

कारोबारी रामू साव की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि एनसीबी की टीम चतरा आई थी. टीम ने शहर के जतराहीबाग स्थित आवास से रामू साव को गिरफ्तार किया और अपने साथ रांची ले गई. उन्होंने बताया कि नशे के कारोबार को जड़ से समाप्त करने के उद्देश्य से गृह विभाग के आदेश पर एनसीबी की टीम निरोधात्मक कार्रवाई करती है. इस कार्रवाई के तहत नशे का कारोबार करने वाले पेशेवर कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाती है.

सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि रामू साव के विरुद्ध पूर्व में अफीम कारोबार से संबंधित कई मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं. इसके पास से पहली भी अफीम की बड़ी खेप बरामद हुई थी. जिसके आधार पर इसके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई है. चतरा के कई और अफीम और ब्राउन शुगर के कारोबारी एनसीबी के रडार पर हैं.

रामू साव की गिरफ्तारी के बाद एनसीबी की टीम ने शहर के लाइन मोहल्ला में एक और अफीम के पेशेवर बड़े कारोबारी के घर में भी छापेमारी की. हालांकि इस दौरान अफीम तस्कर एनसीबी की टीम को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा. कहा जा रहा है कि एनसीबी की टीम के पास चतरा के सभी बड़े अफीम कारोबारी की एक लंबी लिस्ट है. एक एक कर सभी के विरुद्ध कार्रवाई होना निश्चित है.

ये भी पढ़ें:

5 करोड़ रुपये की ब्राउन शुगर के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार, 33 लाख रुपये की अफीम भी बरामद - Brown sugar smugglers

चतरा में नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस का अभियान, अफीम और ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.