पटनाः जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस से कांग्रेस के गठबंधन के बाद बीजेपी ने कांग्रेस से कई सवाल किये हैं. शनिवार को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में जिस तरह से कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के बीच गठबंधन हुआ है तो कांग्रेस देश के लोगों को यह बताएगी की क्या वह जम्मू कश्मीर में फिर से अनुच्छेद 370 लागू कराना चाहते हैं.
"नेशनल कांफ्रेंस का मानना है कि कश्मीर एक अलग देश है. उसको लेकर एक अलग झंडा होना चाहिए. क्या कांग्रेस इस विचार से सहमत है. कांग्रेस पार्टी को भारत के लोगों को यह बताना चाहिए."- सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री
सम्राट ने पूछे ये सवालः सम्राट चौधरी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस का जो गठबंधन हुआ है उससे स्पष्ट है कि कांग्रेस कहीं ना कहीं नेशनल कांफ्रेंस के एजेंडा पर राजी है. इसके बाद उन्होंने पूछा क्या कांग्रेस कश्मीर को अलग देश वाले एनसीपी के एजेंडे का समर्थन करती है. क्या अनुच्छेद 370 को फिर से बहाल करने की नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुद्दे का समर्थन करती है. उन्होंने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस एक अलग झंडे की बात करती है, क्या कांग्रेस इसका समर्थन करती है.
कश्मीर भारत का अभिन्न अंगः सम्राट चौधरी ने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस का मानना है कि कश्मीर में स्थित शंकराचार्य पर्वत का नाम बदलकर सुलेमान पर्वत कर दिया जाए. इसके अलावा हरि पर्वत का नाम बदलकर कोहि-मरान करना चाहती है. उन्होंने कांग्रेस से पूछा कि क्या इन सब बातों से सहमत हैं. सम्राट चौधरी ने कांग्रेस के साथ-साथ तमाम इंडिया गठबंधन के सामने यह सवाल रखा. सम्राट चौधरी ने अपनी पार्टी का स्टैंड रखते हुए कहा कि उनकी पार्टी मानती है कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है.
जम्मू कश्मीर में कब है चुनावः जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में वोटिंग होनी है. पहले फेज का मतदान 18 सितंबर को होगा. दूसरे फेज के लिए 25 सितंबर को वोट डाले जाएंगे. तीसरे चरण की वोटिंग 1 अक्टूबर को होगी. चार अक्टूबर को चुनाव के नतीजे आएंगे. बता दें कि जम्मू कश्मीर में 2014 में विधानसभा चुनाव हुआ था. उसके बाद विधानसभा भंग कर केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया. केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद यहां पहली बार विधानसभा चुनाव होंगे.
इसे भी पढ़ेंः क्या आतंकवाद-अलगाववाद के एजेंडे का समर्थन करती है कांग्रेस? स्मृति ईरानी का सवाल - Jammu Kashmir Election 2024
इसे भी पढ़ेंः श्रीनगर में राहुल गांधी बोले- मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों से मुहब्बत करता हूं - Rahul Gandhi in Jammu Kashmir