ETV Bharat / state

जाफराबाद हत्याकांड: पुलिस ने चार नाबालिगों को पकड़ा, आरोपियों ने नाजिर का मर्डर करने की बात कबूली - Nazir murder video - NAZIR MURDER VIDEO

JAFRABAD MURDER CASE: दिल्ली के जाफराबाद इलाके में रविवार को हुए नाजिर हत्याकांड मामले में पुलिस ने मामले में चार नाबालिगों को पकड़ा है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 6, 2024, 5:27 PM IST

Updated : May 6, 2024, 5:42 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में रविवार देर शाम को हुए नाजिर मर्डर मामले में दिल्ली पुलिस ने चार नाबालिग लड़कों को पकड़ा है. उत्तर पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त डॉ जॉय टिर्की ने बताया कि आरोपी लड़कों ने खुलासा किया है कि उन्होंने ही नाजिर का मर्डर किया. मर्डर के पीछे की वजह का खुलासा करते हुए आरोपियों ने बताया है कि दो दिन पहले ही नाजिर ने उनमें से एक को धमकी दी थी. जिसका बदला लेने के लिए उन्होंने उसका मर्डर कर दिया.
डीसीपी के मुताबिक, चारों आरोपी नाबालिग हैं. मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है.

नाज‍िर पर क‍िए थे चाकू से ताबड़तोड़ वार

इस बीच देखा जाए तो नाजिर के भाई मोहम्मद कासिम ने उसके मर्डर होने के बाद कल रव‍िवार को बताया था क‍ि उसका भाई घर से निकल कर अपने कि‍सी काम के स‍िलस‍िले में कहीं जा रहा था. उस पर अचानक कुछ लोगों ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर द‍िया था. वह अपनी जान बचाते हुए मंगला वाली गली में भागा जहां वो ग‍िर गया था. बदमाशों ने उसकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए.

छोटे भाई के मर्डर में चश्‍मदीद गवाह था नाज‍िर

कासिम ने यह भी बताया था क‍ि कुछ वक्‍त पहले ही उसके एक और भाई का मर्डर कर द‍िया गया था. नाज‍िर अपने छोटे भाई के मर्डर का चश्मदीद गवाह था, उस पर गवाही तोड़ने का लगातार दबाव बनाया जा रहा था. उसने आरोप लगाया क‍ि उसके छोटे भाई के मर्डर के आरोप‍ियों ने ही नाज‍िर का मर्डर क‍िया है. द‍िल्‍ली पुल‍िस के जाफराबाद थाना पुल‍िस को इस वारदात की सूचना कल रव‍िवार शाम तकरीबन 7 बजे के आसपास म‍िली थी. घटना के बाद मौके पर नॉर्थ ईस्‍ट ज‍िला डीसीपी डॉ. जॉय ट‍िर्की के अलावा दूसरे आला अफसर भी मौके पर पहुंच गए थे. पुल‍िस व‍िभाग की अलग-अलग टीम भी मौके पर पहुंची थी.

उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में हुई 35 साल के नाजिर की हत्या का सनसनीखेज वीडियो सामने आया है. वीडियो में कुछ लोग बीच गली सरेआम नाजिर को चाकू मारते नजर आ रहे हैं. कोई उसे बचाने के लिए आगे नहीं आता. लोग उसकी हत्या का तमाशा देखते रहे. जबकि, कुछ वीडियो बनाते रहे.

ये भी पढ़ें: दिल्ली: करावल नगर इलाके में आयुर्वेदिक डॉक्टर की चाकू गोदकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ें: जाफराबाद इलाके में युवक की चाकू गोदकर हत्या, भाई की हत्या में था चश्मदीद गवाह

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में रविवार देर शाम को हुए नाजिर मर्डर मामले में दिल्ली पुलिस ने चार नाबालिग लड़कों को पकड़ा है. उत्तर पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त डॉ जॉय टिर्की ने बताया कि आरोपी लड़कों ने खुलासा किया है कि उन्होंने ही नाजिर का मर्डर किया. मर्डर के पीछे की वजह का खुलासा करते हुए आरोपियों ने बताया है कि दो दिन पहले ही नाजिर ने उनमें से एक को धमकी दी थी. जिसका बदला लेने के लिए उन्होंने उसका मर्डर कर दिया.
डीसीपी के मुताबिक, चारों आरोपी नाबालिग हैं. मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है.

नाज‍िर पर क‍िए थे चाकू से ताबड़तोड़ वार

इस बीच देखा जाए तो नाजिर के भाई मोहम्मद कासिम ने उसके मर्डर होने के बाद कल रव‍िवार को बताया था क‍ि उसका भाई घर से निकल कर अपने कि‍सी काम के स‍िलस‍िले में कहीं जा रहा था. उस पर अचानक कुछ लोगों ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर द‍िया था. वह अपनी जान बचाते हुए मंगला वाली गली में भागा जहां वो ग‍िर गया था. बदमाशों ने उसकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए.

छोटे भाई के मर्डर में चश्‍मदीद गवाह था नाज‍िर

कासिम ने यह भी बताया था क‍ि कुछ वक्‍त पहले ही उसके एक और भाई का मर्डर कर द‍िया गया था. नाज‍िर अपने छोटे भाई के मर्डर का चश्मदीद गवाह था, उस पर गवाही तोड़ने का लगातार दबाव बनाया जा रहा था. उसने आरोप लगाया क‍ि उसके छोटे भाई के मर्डर के आरोप‍ियों ने ही नाज‍िर का मर्डर क‍िया है. द‍िल्‍ली पुल‍िस के जाफराबाद थाना पुल‍िस को इस वारदात की सूचना कल रव‍िवार शाम तकरीबन 7 बजे के आसपास म‍िली थी. घटना के बाद मौके पर नॉर्थ ईस्‍ट ज‍िला डीसीपी डॉ. जॉय ट‍िर्की के अलावा दूसरे आला अफसर भी मौके पर पहुंच गए थे. पुल‍िस व‍िभाग की अलग-अलग टीम भी मौके पर पहुंची थी.

उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में हुई 35 साल के नाजिर की हत्या का सनसनीखेज वीडियो सामने आया है. वीडियो में कुछ लोग बीच गली सरेआम नाजिर को चाकू मारते नजर आ रहे हैं. कोई उसे बचाने के लिए आगे नहीं आता. लोग उसकी हत्या का तमाशा देखते रहे. जबकि, कुछ वीडियो बनाते रहे.

ये भी पढ़ें: दिल्ली: करावल नगर इलाके में आयुर्वेदिक डॉक्टर की चाकू गोदकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ें: जाफराबाद इलाके में युवक की चाकू गोदकर हत्या, भाई की हत्या में था चश्मदीद गवाह

Last Updated : May 6, 2024, 5:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.