कैथल: हरियाणा के कैथल में उदय सिंह किला पर जन आशीर्वाद रैली के दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बीजेपी प्रत्याशी लीला राम के समर्थन में वोटिंग अपील की. इस दौरान नायब सैनी ने कहा कि 5 अकटूबर को कैथल की सरदारी बीजेपी को वोट देकर 8 अक्टूबर को लीलाराम को चंडीगढ़ विधानसभा भेजने का काम करें. वहीं, नायब सैनी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के हरियाणा दौरे पर चुटकी लेते हुए कहा कि राहुल बाबा अपनी दीदी (प्रियंका गांधी) के साथ हरियाणा के पर्यटन पर आए हैं.
कांग्रेस पर सीएम ने ली चुटकी: वहीं, नायब सैनी ने सुरजेवाला को कह रहा हूं कि जब राहुल बाबा और प्रियंका गांधी आई है, तो उनके जीजा को भी बुला लेते. उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद में कैथल के विधायक लीलाराम को बोलूंगा कि वह रॉबर्ट वाड्रा को एक बार कैथल जरुर लेकर आएं और किसानों से मिलाएं. ताकि उन्हें भी पता चले कि भूपेंद्र हुड्डा किसे उनकी जमीन देना चाहते हैं.
Live : नॉन-स्टॉप विकास, भाजपा पर विश्वास जन आशीर्वाद रैली, कैथल विधानसभा https://t.co/Sk0FCmKl1P
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) September 30, 2024
'बीजेपी ने दो-दो बार मैनिफेस्टो जारी किया': नायब सैनी ने कहा कि हमने 10 साल में हरियाणा को घूमने लायक बना दिया है. नायब सैनी ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई पार्टी अपना मैनिफेस्टो दो-दो बार जारी कर रही है. पहले कांग्रेस ने अपना मैनिफेस्टो दिल्ली में जारी किया है तो उसकी जनता ने हवा निकाल दी. इसके बाद दूसरे पार्ट में हरियाणा में जारी किया है. लेकिन कांग्रेस नेता जान लें कि न तो नेताओं के आने से और न ही मैनिफेस्टो जारी करने से उनकी बात बनने वाली है. हरियाणा की जनता ने कांग्रेस को नकार दिया है और हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है.
सुरजेवाला जी,राहुल बाबा अपनी दीदी के साथ आए हैं।उनके जीजा को भी बुला लेते म्हारे किसान देख लेते उनको भी.. pic.twitter.com/MSG7Fdpckk
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) September 30, 2024
बीजेपी प्रत्याशी की सुरजेवाला को चेतावनी: तो वहीं, बीजेपी प्रत्याशी लीला राम ने सुरजेवाला पर बीजेपी के पोस्टर फाड़ने के भी आरोप जड़े हैं. उन्होंने सुरजेवाला के समर्थकों को चेतावनी देते हुए कहा कि इस प्रकार की छोटी हरकतें बंद कर दें. बीजेपी तो लोगों के दिलों में पोस्टर लगा चुकी है, उसे कैसे फाड़ोगे. लीला राम ने कहा कि कांग्रेस नेता अपनी हरकतों से बाज आ जाएं, नहीं तो वे भी ईंट का जवाब पत्थर से देना जानते हैं. उन्होंने सुरजेवाला को हिदायत देते हुए कहा कि अगर आप चुनाव प्यार से लड़ोगे तो प्यार से लड़ेंगे, अगर गुंडागर्दी करोगे तो हमसे बड़ा गुंडा कोई नहीं है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में वोटिंग से पहले डेरा प्रमुख राम रहीम को मिली इमरजेंसी पैरोल! लागू होंगी ये 3 शर्तें - PAROLE TO RAM RAHIM