ETV Bharat / state

शपथ ग्रहण से पहले पंचकूला में बीजेपी की बैठक, राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने लिया तैयारियों का जायजा, दो दर्जन विभागों को सौंपी जिम्मेदारी

Nayab Saini oath ceremony: भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने पंचकूला में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का जायजा लिया.

Nayab Saini oath ceremony
Nayab Saini oath ceremony (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 15, 2024, 7:36 AM IST

पंचकूला: हरियाणा में 17 अक्टूबर 2024 को बीजेपी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा. पंचकूला सेक्टर 5 के दशहरा मैदान में भव्य और ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जारी हैं. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य कई राष्ट्रीय नेता पहुंचेंगे. इसके चलते सोमवार को समारोह की तैयारियों और व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ पंचकूला पहुंचे.

तैयारियों का जायजा लेकर पंचकमल में बैठक: तरुण चुघ ने शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर जाकर तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ प्रदेश प्रभारी डॉक्टर सतीश पूनिया समेत अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे. इसके बाद तरुण चुघ ने पार्टी कार्यालय पंचकमल में व्यवस्था प्रमुखों की बैठक ली. इसमें प्रदेश प्रभारी डॉक्टर सतीश पूनिया, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, प्रदेश महामंत्री डॉक्टर अर्चना गुप्ता, सुरेंद्र पूनिया व समारोह के संयोजक पूर्व सांसद संजय भाटिया समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

दो दर्जन विभागों को सौंपी जिम्मेदारी: भाजपा सरकार इस शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में है. इसके लिए संगठन और प्रशासन की तरफ से व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं. तैयारियों को मजबूत और व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए राष्ट्रीय महामंत्री ने आज बैठक में दो दर्जन से भी अधिक विभाग बनाए. उन्होंने सभी विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी. साथ ही पदाधिकारियों से अब तक हुई तैयारियों की जानकारी ली.

ऐतिहासिक होगा शपथ ग्रहण समारोह: तरुण चुघ ने कहा कि हरियाणा की जनता ने भाजपा को स्पष्ट बहुमत दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है, जोकि ऐतिहासिक क्षण होगा. वहीं प्रदेश प्रभारी डॉक्टर सतीश पूनिया ने कहा कि हरियाणा की जनता ने तीसरी बार भाजपा सरकार बनाकर इतिहास रचा है. हरियाणा की भाजपा सरकार पीएम मोदी के मार्गदर्शन में हरियाणा को विकसित प्रदेश बनाने के लिए काम करेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो कहा, वह करके दिखाया है.

पूर्व सांसद बोले- अटूट विश्वास का प्रमाण: शपथ ग्रहण समारोह के संयोजक एवं पूर्व सांसद संजय भाटिया ने कहा कि 17 अक्टूबर का दिन हरियाणा के लिए ऐतिहासिक होगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा के प्रगति पथ पर जनता ने मुहर लगाई है. लगातार तीसरी बार विजयी होना भाजपा सरकार के प्रति जनता के अटूट विश्वास का प्रमाण है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में 17 अक्टूबर को क्यों होने वाला है नए CM का शपथग्रहण, सामने आई ये बड़ी वजह

ये भी पढ़ें- अमित शाह क्यों चुनेंगे हरियाणा का नया सीएम, सामने आई ये बड़ी वजह...

पंचकूला: हरियाणा में 17 अक्टूबर 2024 को बीजेपी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा. पंचकूला सेक्टर 5 के दशहरा मैदान में भव्य और ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जारी हैं. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य कई राष्ट्रीय नेता पहुंचेंगे. इसके चलते सोमवार को समारोह की तैयारियों और व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ पंचकूला पहुंचे.

तैयारियों का जायजा लेकर पंचकमल में बैठक: तरुण चुघ ने शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर जाकर तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ प्रदेश प्रभारी डॉक्टर सतीश पूनिया समेत अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे. इसके बाद तरुण चुघ ने पार्टी कार्यालय पंचकमल में व्यवस्था प्रमुखों की बैठक ली. इसमें प्रदेश प्रभारी डॉक्टर सतीश पूनिया, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, प्रदेश महामंत्री डॉक्टर अर्चना गुप्ता, सुरेंद्र पूनिया व समारोह के संयोजक पूर्व सांसद संजय भाटिया समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

दो दर्जन विभागों को सौंपी जिम्मेदारी: भाजपा सरकार इस शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में है. इसके लिए संगठन और प्रशासन की तरफ से व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं. तैयारियों को मजबूत और व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए राष्ट्रीय महामंत्री ने आज बैठक में दो दर्जन से भी अधिक विभाग बनाए. उन्होंने सभी विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी. साथ ही पदाधिकारियों से अब तक हुई तैयारियों की जानकारी ली.

ऐतिहासिक होगा शपथ ग्रहण समारोह: तरुण चुघ ने कहा कि हरियाणा की जनता ने भाजपा को स्पष्ट बहुमत दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है, जोकि ऐतिहासिक क्षण होगा. वहीं प्रदेश प्रभारी डॉक्टर सतीश पूनिया ने कहा कि हरियाणा की जनता ने तीसरी बार भाजपा सरकार बनाकर इतिहास रचा है. हरियाणा की भाजपा सरकार पीएम मोदी के मार्गदर्शन में हरियाणा को विकसित प्रदेश बनाने के लिए काम करेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो कहा, वह करके दिखाया है.

पूर्व सांसद बोले- अटूट विश्वास का प्रमाण: शपथ ग्रहण समारोह के संयोजक एवं पूर्व सांसद संजय भाटिया ने कहा कि 17 अक्टूबर का दिन हरियाणा के लिए ऐतिहासिक होगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा के प्रगति पथ पर जनता ने मुहर लगाई है. लगातार तीसरी बार विजयी होना भाजपा सरकार के प्रति जनता के अटूट विश्वास का प्रमाण है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में 17 अक्टूबर को क्यों होने वाला है नए CM का शपथग्रहण, सामने आई ये बड़ी वजह

ये भी पढ़ें- अमित शाह क्यों चुनेंगे हरियाणा का नया सीएम, सामने आई ये बड़ी वजह...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.