ETV Bharat / state

बौखलाए नक्सलियों ने नारायणपुर में फिर की बड़ी वारदात - नारायणपुर में नक्सलियों का उत्पात

छत्तीसगढ़ में नक्सली हर रोज किसी ना किसी घटना को अंजाम दे रहे हैं. हाल में बीजापुर सुकमा और दंतेवाड़ा में मुठभेड़ की घटनाओं को अंजाम देने के बाद अब नारायणपुर में भी नक्सलियों ने उत्पात मचाया है.

Naxalites set fire to vehicles
नारायणपुर में नक्सलियों का उत्पात
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 2, 2024, 10:42 AM IST

नारायणपुर: बस्तर में नक्सलियों की बौखलाहट साफ नजर आ रही है. नक्सली कभी जवानों को नुकसान पहुंचा रहे हैं तो कभी दूरस्थ क्षेत्रों में विकास कार्यों को रोकने का षड़यंत्र रच रहे हैं. नारायणपुर में नक्सलियों ने गाड़ियों में आग लगा दी है. ये गाड़ियां रोड निर्माण में लगी थी.

नारायणपुर में नक्सलियों का उत्पात: नारायणपुर के अबूझमाड़ क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम जीवलापदर में नक्सलियों ने आगजनी को अंजाम दिया है. कुरूषनार थाना क्षेत्र अंतर्गत जीवलापदर में पुल निर्माण का काम चल रहा था. गुरुवार को इस काम में लगे टैंकर, मिक्सर मशीन और ट्रैक्टर में नक्सलियों ने आग लगा दी. टैंकर और ट्रैक्टर पूरी तरह से खाक हो गया है. जिससे लाखों का नुकसान हुआ है.

नक्सलियों ने पुल निर्माण कार्य में लगे मजदूरों की एक बाइक भी अपने साथ ले गए है. मजदूरों से मिली जानकारी ने अनुसार 50 की संख्या में हथियार बंद नक्सली देर रात पहुंचे थे. पुलिस ने इलाके में सर्च अभियान तेज कर दिया है.

छत्तीसगढ़ में तेज होगी नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की गतिविधि पिछले कुछ महीनों से ज्यादा बढ़ गई है. बुधवार को बीजापुर सुकमा बॉर्डर पर सुरक्षा बलों का नया कैंप लगाने से बौखलाए नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया. सैंकड़ों की संख्या में नक्सलियों ने जवानों को घेर लिया और फायरिंग शुरू कर दी. इस मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हो गए. सीएम साय ने शहीद जवानों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. साथ ही ये भी कहा कि नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन और तेज होगा. धुर नक्सल क्षेत्रों में नए सुरक्षा कैंप भी बनाए जाएंगे.

कौन है खूंखार Battalion नंबर 1 कमांडर देवा, जिसने बस्तर में सुरक्षाबलों पर नक्सली हमले को किया था लीड
सुकमा नक्सल मुठभेड़ में शहीदों के परिजनों को 10-10 लाख की आर्थिक सहायता, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की घोषणा
सरगुजा में शराब ने ली 2 जान, दुधमुंहे बच्चे की हत्या करने वाली मां ने भी की खुदकुशी, तालाब में मिली लाश

नारायणपुर: बस्तर में नक्सलियों की बौखलाहट साफ नजर आ रही है. नक्सली कभी जवानों को नुकसान पहुंचा रहे हैं तो कभी दूरस्थ क्षेत्रों में विकास कार्यों को रोकने का षड़यंत्र रच रहे हैं. नारायणपुर में नक्सलियों ने गाड़ियों में आग लगा दी है. ये गाड़ियां रोड निर्माण में लगी थी.

नारायणपुर में नक्सलियों का उत्पात: नारायणपुर के अबूझमाड़ क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम जीवलापदर में नक्सलियों ने आगजनी को अंजाम दिया है. कुरूषनार थाना क्षेत्र अंतर्गत जीवलापदर में पुल निर्माण का काम चल रहा था. गुरुवार को इस काम में लगे टैंकर, मिक्सर मशीन और ट्रैक्टर में नक्सलियों ने आग लगा दी. टैंकर और ट्रैक्टर पूरी तरह से खाक हो गया है. जिससे लाखों का नुकसान हुआ है.

नक्सलियों ने पुल निर्माण कार्य में लगे मजदूरों की एक बाइक भी अपने साथ ले गए है. मजदूरों से मिली जानकारी ने अनुसार 50 की संख्या में हथियार बंद नक्सली देर रात पहुंचे थे. पुलिस ने इलाके में सर्च अभियान तेज कर दिया है.

छत्तीसगढ़ में तेज होगी नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की गतिविधि पिछले कुछ महीनों से ज्यादा बढ़ गई है. बुधवार को बीजापुर सुकमा बॉर्डर पर सुरक्षा बलों का नया कैंप लगाने से बौखलाए नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया. सैंकड़ों की संख्या में नक्सलियों ने जवानों को घेर लिया और फायरिंग शुरू कर दी. इस मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हो गए. सीएम साय ने शहीद जवानों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. साथ ही ये भी कहा कि नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन और तेज होगा. धुर नक्सल क्षेत्रों में नए सुरक्षा कैंप भी बनाए जाएंगे.

कौन है खूंखार Battalion नंबर 1 कमांडर देवा, जिसने बस्तर में सुरक्षाबलों पर नक्सली हमले को किया था लीड
सुकमा नक्सल मुठभेड़ में शहीदों के परिजनों को 10-10 लाख की आर्थिक सहायता, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की घोषणा
सरगुजा में शराब ने ली 2 जान, दुधमुंहे बच्चे की हत्या करने वाली मां ने भी की खुदकुशी, तालाब में मिली लाश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.