गया: बिहार के नक्सल प्रभावित रहे गया जिले के इमामगंज थाना अंतर्गत मौनबार में नक्सलियों ने फायरिंग की है. बताया जा रहा है कि बुधवार की देर शाम को मोनबार गांव में सोरहर नदी पर पुल निर्माण कराया जा रहा था. यह पुल घंटी बाजार से छोटका करासन को जोड़ेगी. वहीं इसके बीच बुधवार की देर शाम को आधा दर्जन की संख्या में नक्सली पहुंचे और हवाई फायरिंग शुरू कर दी. पुल निर्माण में लगे कर्मियों का कहना है कि लेवी की डिमांड पूरी नहीं किए जाने पर इस तरह की घटना की गई है.
मजदूर और कर्मियों ने भाग कर बचाई जान: घटना की जानकारी के बाद इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार के अलावे इमामगंज थाना अध्यक्ष अमित कुमार, सीआरपीएफ जवान की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी गई है. फायरिंग की घटना होते ही वहां से मजदूर काम छोड़कर भाग निकले. कर्मी भी मौके से चले गए. बताया जा रहा है कि हवाई फायरिंग कर नक्सलियों ने दहशत फैलाया है. उधर लेवी की डिमांड पूरी नहीं होने पर फिर से इस तरह की घटना की धमकी दी गई है.जानकारी के अनुसार इस इलाके में अरसे बाद पुल निर्माण का कार्य शुरू किया गया है लेकिन नक्सलियों ने गोलीबारी कर पुल निर्माण के काम को ग्रहण लगाया है.
6 करोड़ की लागत से बन रहा है पुल: बता दें कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत तकरीबन 6 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण कराया जा रहा है. इस संबंध में पुल निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार अजय साव ने बताया कि उनके पास "बीते कई दिनों से अनजान नंबर से लेवी की मांग की जा रही थी. इसे लेकर पुलिस को भी सूचना दी थी. नक्सलियों ने मुंशी और मुझे को धमकाने के लिए फायरिंग की है." अजय साव ने बताया कि इस संबंध में फिर से पुलिस को जानकारी दी गई है.
"मोनबार गांव में पुल निर्माण कार्य के दौरान फायरिंग की घटना सामने आई है. यह घटना नक्सलियों ने की है या आपराधिक तत्वों ने इसकी छानबीन की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा करते हुए कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल सुरक्षा बलों के द्वारा सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है."-अमित कुमार, एसडीपीओ इमामगंज