बस्तर: छत्तीसगढ़ का बस्तर संभाग नक्सली प्रभावित संभाग है. यहां बीते दिनों में ननक्सलियों ने दो महिलाओं सहित चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया है. पुलिस की तफ्तीश में खुलासा हुआ है कि मरने वालों में दो बीजेपी के नेता है. बस्तर आईजी ने यह जानकारी दी है. बस्तर में नक्सलियों ने बीते 15 दिनो में यह मर्डर किया है. इस तरह की घटनाओं से बस्तर में दहशत का माहौल है. बस्तर पुलिस ने बताया कि बीते तीन सालों में मुखबिरी के नाम पर नक्सलियों ने सबसे ज्यादा हत्याएं की है. बीजापुर में सबसे ज्यादा बीजेपी नेता निशाने पर रहे हैं.
नक्सलियों ने एक साल में की 62 हत्याएं: नक्सलियों ने बीते एक साल के अंदर 62 हत्याएं की है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने यह खुलासा किया है. सुंदरराज पी ने बताया कि नक्सल मोर्चे पर लगातार फोर्स को कामयाबी मिल रही है. माओवादियों का काम तमाम हो रहा है. नक्सल संगठन को नुकसान पहुंच रहा है. साल भर में पुलिस ने 207 नक्सलियों को मार गिराया है. इससे नक्सलियों में बौखलाहट है और यही वजह है कि वो इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
पुलिस फोर्स को नक्सल मोर्चे पर लगातार सफलता मिल रही है. जिससे नक्सली बौखला गए हैं. जिसके कारण ग्रामीणों की हत्या कर रहे हैं. यही वजह है कि सालभर में माओवादियों ने 62 निर्दोष लोगों की हत्याएं की है. इन सभी पर माओवादियों ने पुलिस के मुखबिर होने का आरोप लगाया है.- सुंदरराज पी, आईजी, बस्तर
दक्षिण बस्तर में जिस तरह से फोर्स के नए कैंप खुल रहे हैं. उससे नक्सलियों पर दवाब बन रहा है. यही वजह है कि नक्सली मुखबिरी के नाम पर स्थानीय ग्रामीणों पर दबाव बना रहे हैं और हत्याएं कर रहे हैं. जल्द ही इस क्षेत्र में नक्सलियों की तरफ से की जा रही हत्याओं का सिलसिला खत्म होगा-सुंदरराज पी, आईजी, बस्तर
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में खुल रहा कैंप: बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस और फोर्स के कैंप लगातार खुल रहे हैं. नक्सलियों को कोई भी मौका नहीं मिल पा रहा है. फोर्स के नक्सल ऑपरेशन में नक्सलियों के डीकेएसजेडीसी, डीवीसीएम, एरिया कमांडर सहित लोकल गोरिल्ला प्लाटून कार्यकर्ता मारे गए हैं. पुलिस ने इस दौरान बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं. जिसमें अत्याधुनिक हथियार एलएमजी, AK-47, इंसास, एसएलआर और स्थानीय स्तर पर बनाए गए हथियार शामिल हैं. नक्सलियों के हथियार बनाने से जुड़े कई सामान भी अलग-अलग मुठभेड़ में पुलिस ने बरामद किए हैं. इस तरह से नक्सलियों पर प्रहार हुआ है. जिससे माओवादी बौखला गए हैं.