ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में नक्सलियों का आईईडी ब्लास्ट, एक व्यक्ति की हुई मौत - IED BLAST IN DANTEWADA

दंतेवाड़ा में नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में एक शख्स की मौत हो गई. जानिए कैसे ग्रामीण IED की चपेट में आया

IED BLAST IN DANTEWADA
दंतेवाड़ा में विस्फोट (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 16, 2024, 7:59 PM IST

दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा के बारसूर में नक्सलियों की खौफनाक साजिश का असर देखने को मिला है. यहां जंगल में आईईडी ब्लास्ट (Improvised Explosive Devices) होने से एक ग्रामीण की मौत हो गई. पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है. यह पूरी घटना बारसूर के कौशलनार गांव की है. दंतेवाड़ा के एडिशनल एसपी आरके बर्मन ने इस घटना की पुष्टि की है. नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट से इलाके में दहशत है.

मौके पर हुई ग्रामीण की मौत: दंतेवाड़ा पुलिस ने बताया कि ग्रामीण जंगल में बांस काटने गया था. इस दौरान वह नक्सलियों के प्लांट किए गए आईईडी की चपेट में अचानक आ गया. जैसे ही वह आईईडी के संपर्क में आया उसके बाद जोरदार धमाका हो गया. इस ब्लास्ट में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. दंतेवाड़ा पुलिस ने नक्सलियों की इस हरकत को कायराना बताया है.

एक बार फिर नक्सलियों की कायराना हरकत सामने आई है. नक्सलियों के लगाए गए IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई. इसके बाद आसपास के इलाके में BDF की टीम की सर्चिंग जारी है. हम इलाके में यह पता करने की कोशिश कर रहे हैं कि कहीं कोई और आईईडी तो नहीं है- आरके बर्मन, एडिशनल एसपी, दंतेवाड़ा

जवानों को निशाना बनाना था मकसद: दंतेवाड़ा पुलिस की जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि आईईडी विस्फोट के जरिए नक्सली जवानों को निशाना बनाना चाहते थे. क्योंकि जिस इलाके में आईईडी को प्लांट किया गया है उस इलाके में फोर्स सर्चिंग के लिए जाती है. यही वजह है कि जंगल में नक्सलियों ने आईईडी को प्लांट किया था. दंतेवाड़ा पुलिस इस ब्लास्ट के बाद चौकन्नी हो गई है.

बस्तर के घोर नक्सल प्रभावित गुंडम में अमित शाह की चौपाल, लोगों से किया सीधा संवाद

20 रुपए में शादी फिक्स, गोरिया जनजाति की परंपरा सोचने पर कर देगी मजबूर

अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे के बीच आईईडी विस्फोट, बीएसएफ जवान घायल

दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा के बारसूर में नक्सलियों की खौफनाक साजिश का असर देखने को मिला है. यहां जंगल में आईईडी ब्लास्ट (Improvised Explosive Devices) होने से एक ग्रामीण की मौत हो गई. पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है. यह पूरी घटना बारसूर के कौशलनार गांव की है. दंतेवाड़ा के एडिशनल एसपी आरके बर्मन ने इस घटना की पुष्टि की है. नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट से इलाके में दहशत है.

मौके पर हुई ग्रामीण की मौत: दंतेवाड़ा पुलिस ने बताया कि ग्रामीण जंगल में बांस काटने गया था. इस दौरान वह नक्सलियों के प्लांट किए गए आईईडी की चपेट में अचानक आ गया. जैसे ही वह आईईडी के संपर्क में आया उसके बाद जोरदार धमाका हो गया. इस ब्लास्ट में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. दंतेवाड़ा पुलिस ने नक्सलियों की इस हरकत को कायराना बताया है.

एक बार फिर नक्सलियों की कायराना हरकत सामने आई है. नक्सलियों के लगाए गए IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई. इसके बाद आसपास के इलाके में BDF की टीम की सर्चिंग जारी है. हम इलाके में यह पता करने की कोशिश कर रहे हैं कि कहीं कोई और आईईडी तो नहीं है- आरके बर्मन, एडिशनल एसपी, दंतेवाड़ा

जवानों को निशाना बनाना था मकसद: दंतेवाड़ा पुलिस की जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि आईईडी विस्फोट के जरिए नक्सली जवानों को निशाना बनाना चाहते थे. क्योंकि जिस इलाके में आईईडी को प्लांट किया गया है उस इलाके में फोर्स सर्चिंग के लिए जाती है. यही वजह है कि जंगल में नक्सलियों ने आईईडी को प्लांट किया था. दंतेवाड़ा पुलिस इस ब्लास्ट के बाद चौकन्नी हो गई है.

बस्तर के घोर नक्सल प्रभावित गुंडम में अमित शाह की चौपाल, लोगों से किया सीधा संवाद

20 रुपए में शादी फिक्स, गोरिया जनजाति की परंपरा सोचने पर कर देगी मजबूर

अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे के बीच आईईडी विस्फोट, बीएसएफ जवान घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.