बीजापुर : बीजापुर में नक्सलियों ने 26 मई को बंद का आह्वान किया था.जिसे लेकर नक्सलियों ने कई पर्चे बांटे थे. आवापल्ली कुटरू भोपालपटनम ईलाके में पर्चे भी फेंके गए थे. लेकिन 24 की रात में ही नक्सलियों ने आवापाल्ली- उसूर मार्ग को कई जगहों से काट दिया था. साथ ही बैनर लगाकर मौजूदा विष्णुदेव सरकार को आदिवासी विरोधी करार दिया. इस मार्ग को सुरक्षा बलों ने दुरुस्त कर दिया है. अब इस रास्ते से वाहनों का आवागमन शुरु कर दिया गया है.
पीडिया नक्सली मुठभेड़ को बताया फर्जी : 10 मई को पीडिया में हुई मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को छत्तीसगढ़ पुलिस ने मार गिराने का दावा किया था. जिसे लेकर नक्सलियों ने अपने चिरपरिचित अंदाज में पर्चा जारी करके विरोध स्वरूप बन्द का आह्वान किया था. नक्सलियों ने बंद से एक दिन पहले बीजापुर उसूर सड़क को बाधित कर दिया. सड़क खोदकर बैनर और पर्चे लगाए.आवापल्ली- उसूर मार्ग पर सीतापुर के पास नक्सलियों ने आधा दर्जन गड्ढे खोद दिया था .
बसें लौट गई थीं वापस : सड़क खोद देने के कारण उसूर से जगदलपुर आने वाली बस वापस उसूर लौट गई थी. बीजापुर से उसूर जाने वाली बस महादेव घाट से वापस बस स्टैंड की और लौट गई है. वहीं कुटरू ईलाके में भी कई जगह सड़क काट कर मार्ग को अवरुद्ध किया गया था. क्षेत्र में गश्त सर्चिंग एवं पेट्रोलिंग की जा रही है.