धनबादः एक करोड़ के इनामी नक्सली प्रयाग मांझी उर्फ विवेक दा की पत्नी जया मांझी को गिरिडीह पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसे धनबाद के अशर्फी अस्पताल से गिरफ्तार किया गया है. जया मांझी कैंसर से पीड़ित है. वो नाम बदलकर अशर्फी अस्पताल में इलाज करवा रही थी. गिरिडीह पुलिस उसे कड़ी सुरक्षा के बीच अपने साथ ले गई है.
बता दें कि नक्सली जया मांझी का इलाज शहर के अशर्फी अस्पताल में चल रहा था. वह कैंसर पीड़ित है. उसका इलाज नाम बदलकर कराया जा रहा था. पुलिस के वरीय अधिकारियों को इस बात की जानकारी हो गई. जिसके बाद मंगलवार को गिरिडीह की पुलिस धनबाद पहुंची. शहर के अशर्फी अस्पताल से गिरिडीह पुलिस नक्सली जया मांझी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है.
गिरिडीह साइबर क्राइम डीएसपी आबिद खान और डुमरी इंस्पेक्टर मनोज कुमार, जया मांझी की गिरफ्तारी का नेतृत्व कर रहे थे. इसके साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहे. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जया मांझी को अशर्फी अस्पताल से गिरिडीह ले जाया गया है.
बता दे कि एक करोड़ के इनामी नक्सली प्रयागराज की पत्नी जया मांझी को शुक्रवार को अशर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह कैंसर की बीमारी से पीड़ित है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कैंसर के वह अंतिम स्टेज में है. गॉल ब्लैडर में कैंसर की शिकायत है. उसे नाम बदलकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कविता नाम से वह अस्पताल में भर्ती थी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल में इलाज के दौरान चार-पांच लोग और थे, लेकिन पुलिस की सुगबुगाहट के बाद वह सभी फरार हो गए.
सोमवार को ही यह कयास लगाया जा रहा था कि जया मांझी की गिरफ्तारी हो चुकी है, लेकिन धनबाद पुलिस अशर्फी अस्पताल में उसे सिर्फ सुरक्षा के घेरे में लिए हुए थी. धनबाद एसएसपी एचपी जनार्दनन ने ईटीवी भारत से हुई बातचीत में इस बात की पुष्टि भी की कि धनबाद पुलिस के द्वारा उसकी गिरफ्तारी नहीं की गई है. वहीं आपको बता दें कि आज गिरिडीह पुलिस धनबाद पहुंची और जया मांझी को अपने साथ ले गई है. जय मांझी भी 25 लाख की इनामी नक्सली है.
ये भी पढ़ेंः
पुलिस-नक्सली एनकाउंटरः सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख भागे माओवादी - Police and Naxalites Encounter