ETV Bharat / state

औरंगाबाद में सीआरपीएफ के गश्ती दस्ते को उड़ाने की नक्सली साजिश नाकाम, 3 IED बरामद - naxalite in Aurangabad - NAXALITE IN AURANGABAD

बिहार के गया-औरंगाबाद जिले के सीमावर्ती क्षेत्र से प्रेशर आईईडी बम बरामद की गयी है. बीते दिन ही 12 प्रेशर आईईडी बम इन्हीं इलाकों से मिले थे. इस तरह नक्सलियों की लगातार दूसरी विध्वंसक योजना को सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया है. प्रेशर आईईडी बम का उपयोग नक्सली सुरक्षा बलों के खिलाफ करते हैं. पढ़ें, विस्तार से.

औरंगाबाद में आईईडी बम बरामद.
औरंगाबाद में आईईडी बम बरामद. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 31, 2024, 10:49 PM IST

औरंगाबाद: सीआरपीएफ के गश्ती दस्ते को आईईडी से उड़ाने की नक्सलियों की साजिश नाकाम रही. औरंगाबाद जिले में नक्सलियों के खिलाफ जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ के कोबरा जवानों के द्वारा द्वारा चलाए जा रहे संयुक्त सर्च ऑपरेशन में मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरूखिया और पनरारिया जंगल से 3 प्रेशर आइईडी बरामद किया गया. सुरक्षा बलों के आने की भनक लगते ही नक्सली फरार हो गए. इसके बाद बम निरोधक टीम के द्वारा प्रेशर आईईडी को एक एक करके ब्लास्ट कर डिफ्यूज कर दिया गया.

"नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन में तीन शक्तिशाली प्रेशर आईईडी बरामद किया गया. तीनों प्रेशर आईईडी अलग-अलग जगहों पर लगाया गया था. बरामदगी के पश्चात जंगल में ही डिफ्यूज कर दिया गया."- अमित कुमार, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी -2

सर्च ऑपरेशन में मिली कामयाबीः बताया जा रहा है, कि गया- औरंगाबाद जिले की सीमा पर स्थित इलाकों में सुरक्षा बलों के द्वारा संयुक्त रूप से इन दिनों सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सर्च ऑपरेशन में गया जिले के कोबरा 205, औरंगाबाद सुरक्षा बल की टीम शामिल थी. सर्च ऑपरेशन के दौरान गया-औरंगाबाद जिले के सीमावर्ती लंगूराही और पचरूखिया के जंगल में तीन प्रेशर आईईडी बम बरामद किए गए. तीनों प्रेशर आईईडी बम का वजन 10-10 किलोग्राम का बताया जाता है. ये काफी शक्तिशाली प्रेशर आईईडी बम थे.

डिफ्यूज के दौरान तेज धमाकाः सुरक्षा बलों के द्वारा इन बरामद प्रेशर आईईडी बमों को जंगल में ही डिफ्यूज कर दिया गया. एक के बाद एक करके तीनों प्रेशर आईडी बम को डिफ्यूज किया गया. प्रेशर आईईडी डिफ्यूज के दौरान तेज धमाके हुए. धमाके की आवाज काफी दूर तक सुने गए. गौरतलब हो, कि बीते दिन ही गया-औरंगाबाद के सीमावर्ती इलाके से 12 प्रेशर आईईडी बम बरामद किए गए थे. इस बार फिर से तीन प्रेशर आईईडी बम बरामद किए गए जो की काफी शक्तिशाली थे.

इसे भी पढ़ेंः डीजीपी की जिम्मेदारी मिलते ही एक्शन में IPS आलोक राज, अफसरों को क्राइम कंट्रोल पर दिया टास्क - Bihar DGP Alok Raj

इसे भी पढ़ेंः बिहार में नक्सलियों के खिलाफ सर्चिंग ऑपरेशन में NIA को बड़ी सफलता, गोला-बारूद के साथ दस्तावेज बरामद - NIA Seizes Live Ammunition

औरंगाबाद: सीआरपीएफ के गश्ती दस्ते को आईईडी से उड़ाने की नक्सलियों की साजिश नाकाम रही. औरंगाबाद जिले में नक्सलियों के खिलाफ जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ के कोबरा जवानों के द्वारा द्वारा चलाए जा रहे संयुक्त सर्च ऑपरेशन में मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरूखिया और पनरारिया जंगल से 3 प्रेशर आइईडी बरामद किया गया. सुरक्षा बलों के आने की भनक लगते ही नक्सली फरार हो गए. इसके बाद बम निरोधक टीम के द्वारा प्रेशर आईईडी को एक एक करके ब्लास्ट कर डिफ्यूज कर दिया गया.

"नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन में तीन शक्तिशाली प्रेशर आईईडी बरामद किया गया. तीनों प्रेशर आईईडी अलग-अलग जगहों पर लगाया गया था. बरामदगी के पश्चात जंगल में ही डिफ्यूज कर दिया गया."- अमित कुमार, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी -2

सर्च ऑपरेशन में मिली कामयाबीः बताया जा रहा है, कि गया- औरंगाबाद जिले की सीमा पर स्थित इलाकों में सुरक्षा बलों के द्वारा संयुक्त रूप से इन दिनों सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सर्च ऑपरेशन में गया जिले के कोबरा 205, औरंगाबाद सुरक्षा बल की टीम शामिल थी. सर्च ऑपरेशन के दौरान गया-औरंगाबाद जिले के सीमावर्ती लंगूराही और पचरूखिया के जंगल में तीन प्रेशर आईईडी बम बरामद किए गए. तीनों प्रेशर आईईडी बम का वजन 10-10 किलोग्राम का बताया जाता है. ये काफी शक्तिशाली प्रेशर आईईडी बम थे.

डिफ्यूज के दौरान तेज धमाकाः सुरक्षा बलों के द्वारा इन बरामद प्रेशर आईईडी बमों को जंगल में ही डिफ्यूज कर दिया गया. एक के बाद एक करके तीनों प्रेशर आईडी बम को डिफ्यूज किया गया. प्रेशर आईईडी डिफ्यूज के दौरान तेज धमाके हुए. धमाके की आवाज काफी दूर तक सुने गए. गौरतलब हो, कि बीते दिन ही गया-औरंगाबाद के सीमावर्ती इलाके से 12 प्रेशर आईईडी बम बरामद किए गए थे. इस बार फिर से तीन प्रेशर आईईडी बम बरामद किए गए जो की काफी शक्तिशाली थे.

इसे भी पढ़ेंः डीजीपी की जिम्मेदारी मिलते ही एक्शन में IPS आलोक राज, अफसरों को क्राइम कंट्रोल पर दिया टास्क - Bihar DGP Alok Raj

इसे भी पढ़ेंः बिहार में नक्सलियों के खिलाफ सर्चिंग ऑपरेशन में NIA को बड़ी सफलता, गोला-बारूद के साथ दस्तावेज बरामद - NIA Seizes Live Ammunition

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.