सुकमा: बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का अभियान लगातार जारी है. दंतेवाड़ा से बीजापुर और सुकमा से नारायणपुर तक लगातार फोर्स नक्सलियों पर प्रहार कर रही है. यही वजह है कि भारी संख्या में नक्सली सरेंडर कर रहे हैं. दूसरी तरफ फोर्स नक्सलियों को एनकाउंटर में मार रही है. इसके अलावा बस्तर में कई जगहों पर माओवादी गिरफ्तार भी हो रहे हैं.
सुकमा में नक्सलियों का विस्फोटक बरामद: रविवार को सुकमा के जंगलों में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन की तैयारी की थी. इस दौरान जब ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए फोर्स की टीम जंगलों की खाक छान रही थी. उसी समय सुकमा के जंगलों में दो इलाकों पर नक्सलियों का बड़ा डंप मिला. इस डंप में सुरक्षा बलों के जवानों को भारी मात्रा में माओवादियों के विस्फोटकों का जखीरा मिला.
नक्सलियों के विस्फोटक में क्या क्या मिला ?: नक्सलियों के विस्फोटकों में फोर्स को गोला-बारूद, बैरल ग्रेनेड लॉन्चर, बीजीएल राइफलें, बीजीएप सेल, जिलेटिन की छड़ें और डेटोनेटर मिले हैं. इसके अलावा फोर्स और पुलिस के जवानों को अन्य विस्फोटक भी मिले हैं जिसकी जांच की जा रही है. विस्फोटकों को सुकमा पुलिस और फोर्स के जवानों ने सीज कर लिया है.
ऑपरेशन में कौन कौन थे शामिल ?: नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए इस ऑपरेशन में सुकमा डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड, बस्तर फाइटर्स और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम शामिल रही. भेज्जी के पास किस्टाराम के जंगलों में फोर्स के जवान ऑपरेशन के लिए घूम रहे थे तभी इन ठिकानों का पता चला. यह कार्रवाई बीरभट्टी गांव के मेटागुड़ा के जंगलों में हुई. सुकमा पुलिस इस एक्शन से काफी उत्साहित है.
सोर्स: पीटीआई