कोंडागांव: कोंडागांव में फोर्स को नक्सल मोर्चे पर बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस और सुरक्षाबलों के जवानों ने समय रहते नक्सलियों की प्लानिंग को भांप लिया और एक साथ तीन आईईडी को बरामद किया. उसके बाद तीनों आईईडी को डिफ्यूज कर दिया गया है. सिक्योरिटी फोर्स की सूझबूझ से बड़ी नक्सल साजिश नाकाम हो गई, नहीं तो कोंडागांव में बड़ा ब्लास्ट हो सकता था.
कोंडागांव के तीन गांवों से मिले IED: सुरक्षाबलों और पुलिस के जवानों को कोंडागांव के भण्डारपाल, जबकसा और माड़गांव के सीमावर्ती पहाड़ी इलाकों में आईईडी मिले. यहां सिक्योरिटी फोर्स को निशाना बनाने के लिए दो दो किलो के तीन आईईडी लगाए गए थे. सभी आईईडी को बरामद करने के बाद सुरक्षाबलों की बीडीएस टीम ने इसे नष्ट कर दिया. पुलिस को यह सफलता लोकल इंटेल के बाद की गई कार्रवाई पर मिली है.
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हमने कोंडागांव के जंगली इलाकों में सर्च अभियान चलाया. भण्डारपाल, जबकसा और माड़गांव से सटे पहाड़ी से तीनों आईईडी मिले हैं. यह आईईडी सुरक्षा बलों को जान से मारने के उद्देश्य से लगाए थे. पुलिस जवानों की सूझबूझ से यह नाकाम हो गया. इस ऑपरेशन में धनोरा जिला पुलिस बल और कुंएमारी सीएएफ के जवान शामिल थे-अनिल विश्वकर्मा, SDOP, फरसगांव
![Evidence Of Naxals Blast Planning](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03-12-2024/cg-knd-01-ied-dispose-police-kondagaon-avb-cg10017_03122024181822_0312f_1733230102_588.jpg)
सर्च ऑपरेशन किया जाएगा तेज: फरसगांव एसडीओपी अनिल विश्वकर्मा ने कहा कि सभी आईईडी को शाम चार बजे बरामद किया गया. उसके बाद हमारी बीडीएस टीम ने इसे नाकाम कर दिया. क्षेत्र में सर्चिंग ऑपरेशन तेज कर दिया गया है. जिससे किसी भी नक्सल वारदात से निपटा जा सके.