गयाः बिहार के गया में नक्सली की गिरफ्तारी की गई है. गया पुलिस ने यह कार्रवाई लेवी मांगने के मामले में की. बीते दिन ही नक्सलियों के द्वारा गया जिले के एक स्कूल पर पर्चा चिपकाया गया था. धमकी देते हुए लेवी की मांग की गई थी. इसी मामले में पुलिस ने छापेमारी करते हुए आरोपी नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है.
गया में नक्सली गिरफ्तारः घटना की जानकारी एसएसपी आशीष भारती ने दी. उन्होंने बताया कि गुरुआ थाना अंतर्गत जयनगर स्कूल के दीवार पर नक्सलियों के द्वारा नक्सली पर्चा चिपकाया गया था. पर्चा में कई तरह की धमकी भरी बातें लिखी गई थी. एसडीपीओ शेरघाटी, एएसपी आपरेशन को मिलाकर विशेष टीम का गठन किया था. इसकी जांच शुरू कर दी गई थी. इस क्रम में पुलिस की टीम को नक्सली पर्चा चिपकाने वाला का सुराग मिला.
अन्य नकस्ली की तलाश जारीः औरंगाबाद जिले के सलैया थाना क्षेत्र में छापेमारी की गई. नक्सली सुनील यादव को गिरफ्तार किया गया है. यह नक्सली संगठन से जुड़ा रहा है. सुनील यादव की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. धमकी भरा नक्सली पर्चा चिपकाने के पीछे लोगों में भय उत्पन्न कर लेवी की वसूली करना था. फिलहाल पुलिस इस मामले में अन्य नक्सलियों की तलाश कर रही है.
"गुरुआ थाना क्षेत्र में नक्सली पर्चा चिपकाया गया था. विशेष टीम ने नक्सली पर्चा चिपकाने वाले एक नक्सली सुनील यादव को औरंगाबाद के सलैया से गिरफ्तार किया है. अन्य नक्सलियों की तलाश जारी है. जल्द ही अन्य सभी की भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी." -आशीष भारती, एसएसपी, गया
यह भी पढ़ेंः बोधगया में भारत के नक्शे से छेड़छाड़, लद्दाख को चीन तो जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान के हिस्से में दिखाया